Credit Cards

Donald Trump: '3 से 4 दिन का समय...फिर अंजाम बुरा होगा', ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि, हमास को शांति समझौते का जवाब देने के लिए 3 या 4 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरब, मुस्लिम देश और इजराइल सभी इस समझौते के लिए तैयार हैं। अब सिर्फ हमास की मंजूरी बाकी है। अगर हमास ने हां नहीं कहा, तो इसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
Donald Trump: ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि टैरिफ अमेरिका को "फिर से अमीर" बना रहे हैं। उन्होंने इसे अपना "पसंदीदा शब्द" बताते हुए बड़े पैमाने पर लगाए गए इंपोर्ट ड्यूटि का बचाव किया, जो उनके "अमेरिका फर्स्ट" व्यापार नीति का अहम हिस्सा है। ट्रंप ने साफ किया कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिका का पैसा वापस आ रहा है, जिसे दूसरे देश लंबे समय से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।

हमास को दी ये चेतावनी 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि, हमास को शांति समझौते का जवाब देने के लिए 3 या 4 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरब, मुस्लिम देश और इजराइल सभी इस समझौते के लिए तैयार हैं। अब सिर्फ हमास की मंजूरी बाकी है। अगर हमास ने हां नहीं कहा, तो इसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है।

'मुझे टैरिफ पंसद हैं...'


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे टैरिफ बहुत पसंद हैं, यह सबसे खूबसूरत शब्द है। हम बेहद अमीर बन रहे हैं। अब तक हमने खरबों डॉलर कमाए हैं, और जब यह खत्म होगा तो हमारे पास इतनी दौलत होगी, जितनी पहले कभी नहीं रही।" उन्होंने इसे बहुत ज्यादा रेवेन्यू बताते हुए कहा, "दूसरे देशों ने सालों तक हमारा फायदा उठाया, लेकिन अब हम उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। अभी जो पैसा आ रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया। हाल ही में उन्हें 31 अरब डॉलर मिले हैं, जो कई युद्धपोत खरीदने के लिए काफी हैं।"

टैरिफ बढ़ाने की अपनी नीति के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कई देशों पर फीस बढ़ाए हैं और कुछ के साथ सीमित व्यापार समझौते भी किए हैं। इसमें भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में है। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 25% पारस्परिक इंपोर्ट ड्यूटि लगाया है और इसके अलावा भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ भी जोड़ दिया है। इस तरह कुल 50% का संयुक्त टैरिफ दुनिया में सबसे ज़्यादा है। ट्रंप बार-बार भारत पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह रियायती दर पर रूस से कच्चा तेल लेकर "यूक्रेन पर उसके हमलों को बढ़ावा" दे रहा है, हालांकि उन्होंने रूस पर सीधे कड़े प्रतिबंध लगाने से अभी तक परहेज़ किया है।

अक्टूबर 2025 में लागू किए गए नए टैरिफ दौर में कई वस्तुओं पर भारी शुल्क जोड़े गए हैं। इसमें ब्रांडेड दवाओं पर 100%, किचन कैबिनेट और वैनिटी पर 50%, असबाब वाले फ़र्नीचर पर 30% और बड़े ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाया गया है। अक्टूबर के मध्य से लकड़ी और लट्ठों पर भी नए शुल्क लागू होंगे। वहीं, जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता नहीं है, वहाँ से आने वाले फ़र्नीचर और कैबिनेटरी पर टैरिफ 2026 की शुरुआत में और बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर भी 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, हालांकि इसकी लागू होने की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।