Credit Cards

UK Attack: ब्रिटेन ने यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुए हमले को बताया 'आतंकी हमला', हमलावर को गोली मारने का वीडियो वायरल

UK Manchester synagogue attack: ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में गुरुवार (2 अक्टूबर) को एक घातक आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि शहर में यहूदी प्रार्थना स्थल के निकट सिनागॉग के पास एक चाकू के किए गए हमले में चार लोग घायल हो गए हैं

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
UK Attack: संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही गोली मार दी

UK Manchester synagogue attack: ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर गुरुवार (2 सितंबर) को हुए हमले को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है। यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन हुए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही गोली मार दी। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल सर स्टीफन वॉटसन ने कहा कि इस हमले में मैनचेस्टर के यहूदी समुदाय के दो सदस्यों की दुखद मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि आतंकी को कॉल आने के सात मिनट के भीतर ही पुलिस ने गोली मार दी।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर के क्रम्पसॉल में मिडलटन रोड स्थित हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनेगॉग (यहूदी प्रार्थना स्थल) के बाहर यह घातक हमला हुआ। ब्रिटेन पुलिस ने बताया कि शहर में यहूदी प्रार्थना स्थल के निकट सिनागॉग के पास चाकू से किए गए हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पर गोली चलाई।

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने मैनचेस्टर में हुए हमले पर दुख जताया है। कोपेनहेगन में एक बैठक को छोड़ स्वदेश लौटते समय उन्होंने कहा कि आज (गुरुवार) सुबह का हमला बेहद चौंकाने वाला रहा। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि मैं एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करने के लिए लंदन वापस जा रहा हूं। देश भर के यहूदी प्रार्थना स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। हम अपने यहूदी समुदाय की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इजरायली दूतावास ने ग्रेटर मैनचेस्टर में हुई हमला को लेकर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यूनाइटेड किंगडम स्थित इजरायली दूतावास मैनचेस्टर के हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनेगॉग (यहूदी प्रार्थना स्थल) में योम किप्पुर के दिन हुए हमले की निंदा करता है। यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन प्रार्थना और समुदाय के स्थान पर इस तरह की हिंसा का कृत्य घृणित और अत्यंत दुखद है। दूतावास घटनाक्रम पर नजर रखने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मैनचेस्टर यहूदी समुदाय, ब्रिटिश अधिकारियों और सामुदायिक सुरक्षा ट्रस्ट (सीएसटी) के संपर्क में है।

ये भी पढ़ें- 'कुरान शरीफ मेरे पास भी है, आकर गिरफ्तार कर लो मुझे', I Love Muhammad विवाद पर बरसे तेज प्रताप यादव


उन्होंने कहा कि हम ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हैं। यूनाइटेड किंगडम में यहूदी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। मैनचेस्टर में गुरुवार सुबह यहूदी प्रार्थना स्थल पर संदिग्ध ने एक शख्स पर चाकू से हमला करने के बाद कार से कुछ लोगों को टक्कर मारी। यह घटना गुरुवार सुबह योम किप्पुर के दिन हुई, जो यहूदियों के लिए सबसे पवित्र दिन है। यहूदी इसे प्रायश्चित का दिन मानते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।