Credit Cards

Trump Tariff: रोनाल्ड रीगन के ऑडियो वाले ऐड पर भड़के ट्रंप! कनाडा पर ठोंका 10% एक्सट्रा टैरिफ, 'शत्रुतापूर्ण कार्रवाई' बताकर रोकी ट्रेड टॉक

Trump Tariff On Canada: टैरिफ बढ़ाने के इस ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने कथित तौर पर अमेरिका-कनाडा ट्रेड टॉक को रोक दिया है। वैसे कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओटावा बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है

अपडेटेड Oct 26, 2025 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
रोनाल्ड रीगन के ऑडियो वाले एक विवादास्पद ऐड के कारण दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर अचानक चरम पर पहुंच गया है

Trump Slaps 10% Additional Tariff On Canada: अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहे ट्रेड टेंशन के बीच एक नया विवाद सामने आया है। रोनाल्ड रीगन के ऑडियो वाले एक विवादास्पद ऐड के कारण दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर अचानक चरम पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर घोषणा की है कि अमेरिका कनाडाई आयात पर 10 प्रतिशत का एक्सट्रा टैरिफ लगाएगा, जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते और बिगड़ गए हैं।

टैरिफ को लेकर रोनाल्ड रीगन के ऑडियो क्लिप पर मचा घमासान

टैरिफ बढ़ाने का यह बड़ा फैसला ओंटारियो प्रांत की सरकार द्वारा वर्ल्ड सीरीज के दौरान दिखाए गए एक टेलीविजन ऐड  के बाद आया। ऐड में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वह टैरिफ को अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक बता रहे थे और व्यापार युद्धों के खिलाफ चेतावनी दे रहे थे।


ट्रंप ने इस विज्ञापन को 'धोखाधड़ी वाला' और 'शत्रुतापूर्ण कार्य' बताया। उन्होंने ओंटारियो सरकार पर जानबूझकर रीगन के शब्दों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, ताकि उनकी संरक्षणवादी व्यापार नीतियों की आलोचना की जा सके।ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'तथ्यों के गंभीर गलत बयानी और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के कारण, मैं कनाडा पर लगे टैरिफ को 10% बढ़ा रहा हूं, जो वे अभी भुगतान कर रहे हैं, उससे भी ऊपर।'

रीगन फाउंडेशन ने जताई आपत्ति, ओंटारियो ने ऐड लिया वापस

ट्रंप के साथ-साथ रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन ने भी ओंटारियो की आलोचना की। फाउंडेशन ने कहा कि रीगन के 1987 के भाषण के अंशों का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना किया गया जो आपत्तिजनक है। ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने वीकेंड के बाद ऐड वापस लेने की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने अपने मैसेज का बचाव करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य 'निष्पक्ष व्यापार और खुले बाजार' को प्रोत्साहित करना था। फोर्ड ने कहा, 'उनका इरादा कभी हमला करने का नहीं था, बल्कि सहयोग को प्रोत्साहित करने का था।'

बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है कनाडा: मार्क कार्नी

टैरिफ बढ़ाने के इस ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने कथित तौर पर अमेरिका-कनाडा ट्रेड टॉक को रोक दिया है। कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओटावा बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है। कार्नी ने कहा, 'हम तनाव बढ़ाने के बजाय बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देते हैं,' और अमेरिका से व्यापारिक मामलों में 'आपसी सम्मान' बनाए रखने का आग्रह किया।

ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बिजनेस समूहों ने चेतावनी दी है कि आयात शुल्क बढ़ने से उपभोक्ता कीमतें बढ़ सकती हैं और सीमा-पार आपूर्ति श्रृंखलाएं बाधित हो सकती हैं, जिसका सीधा असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।