Credit Cards

US-Vietnam Trade Deal: वियतनाम के सामान पर अमेरिका में 20% टैरिफ, अमेरिकी सामान पर जीरो रहेगी दर; डील हुई पक्की

US-Vietnam Trade Deal: वियतनाम चाहता था कि संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम को एक मार्केट इकोनॉमी के तौर पर मान्यता दे। साथ ही देश को हाईटेक प्रोडक्ट्स के निर्यात से रोक हटा ले। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि भारत के साथ भी एक व्यापार सौदा जल्द ही होने वाला है

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:42 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ में मिली 90 दिनों की राहत 9 जुलाई को खत्म हो रही है।

अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौता हो गया है। इसके तहत वियतनाम से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले कई सामानों पर 20% टैरिफ लगाया गया है। इससे पहले इस साल अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम के लिए 46% के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। लेकिन फिर 9 अप्रैल को वियतनाम समेत कई देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ की रेट 10 प्रतिशत कर दी थी। 90 दिनों की यह राहत 9 जुलाई को खत्म हो रही है।

अब बातचीत के बाद वियतनाम पर अमेरिकी टैरिफ को कम रखा गया है। दोनों देशों के बीच हुए व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप और वियतनाम के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है। ट्रंप ने कहा कि वियतनाम से अमेरिका में आने वाले सामानों पर 20% टैरिफ लगेगा। वहीं किसी अन्य देश से ट्रांस-शिपमेंट के मामले में 40% टैरिफ लगेगा। अभी यह साफ नहीं है कि ट्रांस-शिपमेंट प्रावधान को कैसे लागू किया जाएगा।

अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ


समझोते में यह भी तय हुआ है कि वियतनाम, अमेरिका को अपने बाजार की टोटल एक्सेस देगा। सरल भाषा में अपने बाजार को अमेरिका के लिए खोल देगा। वियतनाम को अमेरिका से होने वाले एक्सपोर्ट पर कोई टैरिफ नहीं होगा। वियतनाम चाहता था कि संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम को एक मार्केट इकोनॉमी के तौर पर मान्यता दे। साथ ही देश को हाईटेक प्रोडक्ट्स के निर्यात से रोक हटा ले।

भारत के सिंधु जल संधि निलंबन पर बौखलाया पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ बोले- अब खुद बनाएंगे वाटर स्टोरेज

वियतनाम और अमेरिका में कितना निर्यात

रॉयटर्स के मुताबिक, जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि 2018 में वियतनाम का अमेरिका को निर्यात 50 अरब डॉलर था। तब से निर्यात लगभग 3 गुना बढ़कर 2024 में लगभग 137 अरब डॉलर हो गया। वहीं वियतनाम को अमेरिका से निर्यात में इस दौरान केवल 30% की बढ़ोतरी हुई है। 2018 में अमेरिका से वियतनाम को निर्यात का आंकड़ा 10 अरब डॉलर से कम था। 2024 में यह 13 अरब डॉलर से थोड़ा अधिक रहा। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि भारत के साथ भी एक व्यापार सौदा जल्द ही होने वाला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।