Trump Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत की अर्थव्यवस्था के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। कुछ दिन पहले भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था, उस घोषणा के साथ ही उन्होंने दावा किया था कि रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है। वहीं सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर धमकी दी है।
ट्रंप ने कहा कि भारत ना केवल रुस से तेल खरीदता है, फिर उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रुस के हाथों कितने लोग मर रहे हैं, इसलिए मैं उन पर ज़्यादा टैरिफ लगाऊंगा।
ट्रंप ने फिर दी भारत को धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा है कि वह अमेरिका को भारत से आने वाले सामान पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल को खुले बाजार में ज़्यादा कीमत पर बेचकर भारी मुनाफ़ा भी कमा रहा है। उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि रूस की यह जंग यूक्रेन में कितने लोगों की जान ले रही है। इसलिए, मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ में बड़ा इजाफा करूंगा।"
बता दें कि ट्रंप ने भारत पर पिछले सप्ताह 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 1 अगस्त से प्रभावी होने वाला था। लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है और अब ये सात अगस्त से लागू होगा। वहीं ट्रंप के टैरिफ पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जानमकारी दी थी कि, अमेरिका से बात 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर हुई है। उन्होंने कहा था कि टैरिफ को लेकर देशहित में हर कार्रवाई की जाएगी।