Get App

US-China Trade Dispute: 'ट्रंप के पास चीन से ज्यादा ऑप्शंस...', जेडी वेंस ने बीजिंग को चेताया, समझदारी से फैसला लेने की कही बात

Tariff War: चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिका को ऊंचे टैरिफ की धमकी देना बंद कर देना चाहिए और बकाया व्यापार मुद्दों को हल करने के लिए आगे की बातचीत का आग्रह किया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 7:34 AM
US-China Trade Dispute: 'ट्रंप के पास चीन से ज्यादा ऑप्शंस...', जेडी वेंस ने बीजिंग को चेताया, समझदारी से फैसला लेने की कही बात
वेंस ने कहा, 'अगर चीन आक्रामक तरीके से प्रतिक्रिया करता है, तो राष्ट्रपति ट्रंप के पास चाइना की तुलना में कहीं अधिक कार्ड्स हैं

US Vice President JD Vance: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर छींचतान चल रही है। इसी बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस नेदोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक टकराव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वेंस ने बीजिंग से 'समझदारी से रास्ता चुनने' का सुझाव दिया है। इसके साथ ही यह दावा भी किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास इस ट्रेड वॉर में चीन की तुलना में अधिक सौदेबाजी के ऑप्शन है।

ट्रंप के पास ज्यादा 'कार्ड्स': जेडी वेंस

फॉक्स न्यूज के 'संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स' कार्यक्रम में बोलते हुए, वेंस ने कहा कि यह एक 'नाजुक संतुलन' होने वाला है, और बहुत कुछ चीन की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा। वेंस ने कहा, 'अगर चीन अत्यधिक आक्रामक तरीके से प्रतिक्रिया करता है, तो मैं गारंटी देता हूं, अमेरिका के राष्ट्रपति के पास पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की तुलना में कहीं अधिक कार्ड्स हैं।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे तर्कसंगत रहने को तैयार हैं, तो अमेरिका भी वैसा ही करेगा।

यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने शुक्रवार को चीनी वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगाने और कुछ अमेरिकी सॉफ्टवेयर निर्यात को 1 नवंबर से प्रतिबंधित करने की घोषणा की है, जबकि उसी तारीख को बातचीत की संभावना भी जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें