Who is Harjeet Singh Laddi: कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल में खुले नए रेस्तरां पर गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने उस इमारत पर कई राउंड फायरिंग की जहां कैफै था। सरे पुलिस सेवा (SPS) ने बताया कि उसने बुधवार को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:50 बजे एक कैफे से आई कॉल पर कार्रवाई की। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हमला हुआ। कपिल की टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने कहा, "देर रात 1:50 बजे सरे पुलिस सेवा को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में गोलीबारी के बाद बुलाया गया।"
बयान में कहा गया है, "पुलिस के पहुंचने पर यह तुरंत पता चल गया कि गोलियां व्यापारिक प्रतिष्ठान की ओर चलाई गई थीं, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा, जबकि कर्मचारी अंदर मौजूद थे।" एसपीएस ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठान में किसी को कोई चोट नहीं आई।
बयान में कहा गया है कि जांच जारी है और अन्य घटनाओं से संबंध तथा संभावित उद्देश्यों की जांच की जा रही है। अखबार 'वैंकूवर सन' ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक संदिग्ध का डिटेल्स नहीं है। गोलीबारी का मकसद भी पता नहीं चल पाया है।
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हुई इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कार के अंदर बैठा है और कार की खिड़की से कई राउंड फायरिंग कर रहा है।
हरजीत सिंह लाडी ने करवाई फायरिंग
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी ली है। लाडी NIA का मोस्ट वांटेड है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, हरजीत सिंह पंजाब के नवांशहर के और इलाके के गरपधाना गांव का निवासी है। उस पर पंजाब में कई हिंसक हमलों की साजिश रचने का आरोप है। इनमें दक्षिणपंथी नेताओं पर टारगेटेड हमला और अप्रैल 2024 में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर की हत्या शामिल है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल पंजाब में VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या के लिए लाडी और एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। हरजीत बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है, जो सबसे पुराने और संगठित खालिस्तान आतंकवादी समूहों में से एक है।
इसे भारतीय गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत एक आतंकवादी समूह घोषित किया है। कनाडा और ब्रिटेन सहित कई देशों में सक्रिय इस आतंकवादी समूह का नाम उग्रवादी संगठन 'बब्बर अकाली' के नाम पर पड़ा है, जो 1920 के दशक में ब्रिटिश शासन के दौरान सक्रिय था।