Iran Israel War : US ने उड़ाया 'Doomsday Plane' जिसके आगे न्यूक्लिर बम भी फेल!
आपने 2013 में आई 'Olympus Has Fallen' फिल्म का वो सीन देखा होगा, जब राष्ट्रपति को वॉर जोन से एयरलिफ्ट किया जाता है और एक हाई-टेक मिलिट्री प्लेन में ले जाया जाता है। उस प्लेन में फुल कम्युनिकेशन डेस्क, लाइव फीड्स, सैटेलाइट सिस्टम.. सब कुछ होता होता। ये तो थी रील लाइफ, अब बात करते हैं रियल लाइफ की, तो अमेरिका के पास सच में ऐसे विमान हैं और उनमें से एक ने मंगलवार रात आसमान में उड़ान भरी, जो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। इस विमान का नाम है- E-4B Nightwatch, जिसे दुनिया "Doomsday Plane" के नाम से जानती है। पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.