Budget 2024: बजट के बाद इन सेक्टर्स के शेयरों पर बरसेगा पैसा, निवेश करने का शानदार मौका

Interim Budget 2024 : स्पार्क कैपिटल वेल्थ मैनेजमेंट के डायरेक्टर (इक्विटी एडवायजरी) देवांग मेहता का कहना है कि इंडियन इकोनॉमी ग्रोथ नई साइकिल में प्रवेश करने जा रही है। ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स सहित कई सेक्टर में निवेश के बड़े मौके दिख रहे हैं। मार्केट में बीच-बीच में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इससे निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं है

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : देवांग मेहता ने कहा कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। फिर इस साल के आखिर में अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसलिए यह साल काफी अहम है।

Budget 2024 : इनवेस्टर्स उन सेक्टर के बारे में जानना चाहते हैं, जिनमें केंद्रीय बजट (Union Budget)  के बाद शानदार मुनाफा हो सकता है। मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए स्पार्क कैपिटल वेल्थ मैनेजमेंट के डायरेक्टर (इक्विटी एडवायजरी) देवांग मेहता से बातचीत की। उनसे उन सेक्टर के बारे में भी पूछा जिनमें मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं, जिन्हें सरकार के पूंजीगत खर्च से फायदा होगा। साथ ही एनर्जी सेक्टर में भी निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये सेक्टर न सिर्फ बजट से पहले और बाद के निवेश के लिए आकर्षक दिख रहे हैं बल्कि लंबी अवधि में भी इनमें अच्छी संभावना दिख रही है। इसकी वजह यह है कि इंडियन इकोनॉमी ग्रोथ के अगले साइकिल में दाखिल हो रही है।

बजट 2024 से हर वर्ग को है उम्मीद

मेहता ने कहा कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। फिर इस साल के आखिर में अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसलिए यह साल काफी अहम है। हालांकि, इंटरेस्ट रेट, इनफ्लेशन और जियोपॉलिटिकल टेंशन पर करीबी नजरें बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि निवेशकों को स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव को स्वीकार करना होगा। उन्हें इससे डरने की जरूरत नहीं है। इस साल जुलाई में पूर्ण बजट आएगा। 1 फरवरी को अंतरिम बजट आने वाला है। चूंकि यह मोदी सरकार का आखिरी बजट है, जिससे इससे काफी उम्मीदें हैं।


यह भी पढ़ें : Budget 2024 : इकोनॉमिक सर्वे नहीं आएगा, वित्त मंत्रालय ने FY25 में जीडीपी ग्रोथ करीब 7% रहने का अनुमान जताया

इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार बढ़ रहा निवेश

उन्होंने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2019-20 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खर्च जीडीपी का 1.13 फीसदी था। बजट में सरकार के तय टारगेट के हिसाब से यह वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी के 3.3 फीसदी तक रहेगा। सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च बढ़ाया है। खासकर रेलवे, डिफेंस और रोड पर ज्यादा फोकस है। इसलिए इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों का अट्रैक्शन बना रहेगा।

यह भी पढ़ें : Interim Budget Expectations 2024 Live: साल 2024 का कैसा रहेगा बजट, कितने बजे पेश होगा अंतरिम बजट? जानिए पूरी डिटेल

इन सेक्टर पर रह सकता है सरकार का फोकस

सरकार ग्रामीण इलाकों में रोजगार के मौके पैदा करने के लिए रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश के लिए इनसेंटिव का ऐलान कर सकती है। प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। इसके दायरे में केमिकल और सर्विसेज को भी लाया जा सकता है। केमिकल और सर्विसेज जैसे सेक्टर को इस स्कीम के दायरे में लाने से मैन्युफैक्चरिंग को सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके बन सकते हैं।

बजट के बाद इन सेक्टर के शेयरों की बढ़ेगी चमक

अभी निवेश के लिए कौन से सेक्टर अच्छे रहेंगे? इसके जवाब में मेहता ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स, मोशन मैनेजमेंट, एनर्जी एफिशियंसी, डिस्क्रेशनरी कंजम्प्शन और हेल्थकेयर सेक्टर अच्छे दिख रहे हैं। इन सेक्टर को न सिर्फ बजट में होने वाले ऐलान से सपोर्ट मिलेगा बल्कि इन्हें आर्थिक वृद्धि दर बढ़ने का भी सीधा फायदा होगा। हम साल 2024 में तब दाखिल हुए हैं, जब स्टॉक मार्केट्स में छोटे-बड़े हर तरह के स्टॉक्स में तेजी का माहौल है। बीच-बीच में बाजार में करेक्शन में आया है। लेकिन यह करेक्शन बाजार के लिए हेल्दी है। इसकी बड़ी वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली है। बीते पांच दिनों में उन्होंने 27,830 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।