Budget 2024: बजट में 18 महीने के DA एरियर पर सरकार करेगी फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की आएगी बंपर सैलेरी

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, आम जनता और सरकारी कर्मचारियी भी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री तक पहुंचा रहे हैं। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी अपनी कई पुरानी मांगे वित्तमंत्री के आगे रख रहे हैं

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 6:30 AM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, आम जनता और सरकारी कर्मचारियी भी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री तक पहुंचा रहे हैं।

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, आम जनता और सरकारी कर्मचारियी भी अलग-अलग माध्यमों से वित्तमंत्री तक पहुंचा रहे हैं। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी अपनी कई पुरानी मांगे वित्तमंत्री के आगे रख रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनके 18 महीने के पेंडिंग डीए (Dearness Allowance - DA) को लेकर बजट में कोई घोषणा करेगी या उसके आवंटन को लेकर ऐलान कर सकती है। कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन सरकार 18 महीने से अटके डीए एरियर को हरी झंडी देने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि, सरकार पहले कह चुकी है कि उनका इसे देने का कोई विचार नहीं है।

मिल सकता है 18 महीने का DA

बजट में सरकारी कर्मचारियों के वेतन को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाती लेकिन मोदी सरकार का यह बजट चुनावों से पहले आने वाला है। यही कारण है कि इस बार सरकार 18 महीने के डीए एरियर को बजट में शामिल कर सकती है। अगर सरकार 18 महीने के डीए एरियर पर कोई भी फैसला करती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा अमाउंट देखने को मिल सकता है।


क्या है 18 महीने का DA एरियर

केंद्र सरकार एक साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाती लेकिन कोविड के समय में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोई भी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया। इसके बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में सीधे 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। उससे पहले के तीन बार नहीं बढ़ाए गए डीए पर कुछ भी नहीं कहा गया। हालांकि, तब महंगाई भत्ता 17 फीसदी था, जिसे 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया। तभी से केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से इस 18 महीने के डीए एरियर की मिलने की उम्मीद कर रहा है।

हालांकि, सरकार कर चुकी है मना

अब एक बड़ा सवाल है कि क्‍या सरकार 18 महीने के डीए एरियर को देने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 18 महीने के महंगाई भत्‍ते और महंगाई राहत देने के संबंध में कई एप्लिकेशन आई हैं लेकिन डीए एरियर और डीए राहत (Dearness Relief - DR) देने पर विचार नहीं कर रही है।

सरकारी बैंक और आईटी शेयरों में बनेगा पैसा, एफएमसीजी सेक्टर पर अंडरवेट : मनीष सोंथालिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।