Budget 2024: मोदी सरकार 9000 रुपये की रकम किसानों के बैंक खाते में करेगी ट्रांसफर, PM Kisan पर है मेन फोकस

Budget 2024: भारत देश के किसानों को इस बार मोदी सरकार की गारंटी है। देश के किसान काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत मिलने वाले पैसे को बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। सरकार इस बार बजट में यह पैसा बढ़ा सकती है

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: भारत देश के किसानों को इस बार मोदी सरकार की गारंटी है।

Budget 2024: भारत देश के किसानों को इस बार मोदी सरकार की गारंटी है। देश के किसान काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत मिलने वाले पैसे को बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। सरकार इस बार बजट में यह पैसा बढ़ा सकती है। अभी इस स्कीम में लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपये मिलते हैं। सरकार बजट में इस पैसे को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार पीएम किसान स्कीम के तहत मिलने वाले पैसे में सीधे 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

पीएम किसान के तहत मिलता है 6000 रुपये

अभी लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किश्त में 2,000 रुपये और सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। सरकार ये पैसा तीन किश्तों में किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। हर बार सरकार बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर करती है। ये किश्त हर 4 महीने में किसानों के बेंक अकाउंट में आती है। बजट में सरकार किसानों को मिलने वाला ये पैसा बढ़ाकर 9000 रुपये कर सकती है। यानी, किसानों के लिए पैसा 6000 रुपये से बढ़कर सीधे 9000 रुपये हो जाएगा। सरकार इसमें सीधे 50 फीसदी की बढोतरी करेगी। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सरकार 8000 रुपये बढ़ाएगी लेकिन अगर सूत्रों की माने तो सरकार पीएम किसान का पैसा 50 फीसदी बढ़ाकर 9000 रुपये करेगी।


कब शुरू हुई थी PM Kisan Yojna

पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की स्कीम है। इस स्कीम का ऐलान 2019 के अंतरिम बजट में हुआ था। सरकार के इस स्कीम की 16वीं किश्त इस साल फरवरी से मार्च के बीच जारी होने की उम्मीद है। अभी सरकार ने हाल में 15 नवंबर के दिन 15वीं किश्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं।

1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठी बार बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी। साल 2024 चुनावी साल होगा। इस कारण वह पूरे साल की बजाय अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। चुनावी साल में अंतरिम बजट इसलिए पेश किया जाता है ताकि चुनाव के बाद जिसे सरकार बनाने की कमान मिले, वह सरकार बनाने के बाद बचे हुए महीनों के लेखा-जोखा तैयार करे।

Market outlook : अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

 

Sheetal

Sheetal

First Published: Jan 29, 2024 6:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।