Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उतारचढ़ाव बना हुआ था। वैसे अब सबसे पॉपुलर क्रिप्टो Bitcoin 40,000 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान Bitcoin 2% बढ़कर 40,712 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू 2% बढ़कर पिछले 24 घंटों में 1.98 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गई है।
पिछले कुछ महीनों से Bitcoin लगातार संघर्ष कर रहा था। इस दौरान वह 35,000 डॉलर से लेकर 45,000 डॉलर के बीच ट्रेड करता रहा। फेड रिजर्व ने जब से इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है तब से लगातार Bitcoin दबाव में रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान जिस एक क्रिप्टो में सबसे ज्यादा तेजी आई है वह टेरा (Terra) है। यह 13% चढ़कर 89 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ इथेरियम ब्लॉक चेन से जुड़ा क्रिप्टो Etherमें भी तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में यह क्रिप्टो 1% तेजी के साथ 3,037 डॉलर पर पहुंच गया है। बिटक्वाइन के बाद Ether दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो है।
एलॉन मस्क का फेवरेट क्रिप्टो Dogecoin का भाव फ्लैट रहा। पिछले 24 घटों में यह बिना किसी तेजी या नरमी के 0.13 डॉलर बना रहा। वहीं Shiba Inu (शिबा इनू) भी बिना किसी खास बदलाव के $0.000025 डॉलर पर रहा।
दूसरे टोकन पर क्या हुआ असर?
दूसरे डिजिटल टोकन की बात करें तो एवालांच (Avalanche), कारडानो, सोलाना, पोल्काडॉट, XRP, स्टेलर यूनिस्वैप (Stellar Uniswap), पॉलीगोन, लिटक्वाइन पिछले 24 घंटों में मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।