Crypto prices today:पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से 30,000 डॉलर के आसपास के घूमने के बाद आज बिटकॉइन की कीमतें 30,000 डॉलर के नीचे चली गई हैं।दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन में 0.8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है और यह 28,714.83 डॉलर पर नजर आ रही है। इस साल अब तक बिटकॉइन में 36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में पिछले 24 घंटों में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को सुबह यह क्रिप्टोकरेंसी 1,731.20 डॉलर के आसपास नजर आ रही थी। इस बीच dogecoin और Shiba Inu में बढ़त देखने को मिली है। dogecoin आज सुबह 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ 0.081621 डॉलर पर नजर आ रही थी। वहीं Shiba Inu 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 0.00001052 डॉलर के पर नजर आ रही थी।
आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की पूंजी 1.24 लाख करोड़ डॉलर पर नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में इसमें 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड वॉल्यूम 102 अरब डॉलर पर नजर आ रहा है।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर नजर डालें तो Cardano 2.1 फीसदी की गिरावट के साथ शनिवार की सुबह 0.452141 डॉलर पर नजर आ रहा था। जबकि Solana 4.1 फीसदी की गिरावट के साथ 40.69 डॉलर पर नजर आ रहा था। यहां दिए गए सभी आंकड़े CoinGecko पर आधारित हैं।
गौरतलब है कि बिटकॉइन तमाम मैक्रो दिक्कतों और यूएस फेड की मौद्रिक नीतियों में कड़ाई आने के चलते पिछले कुछ समय से भारी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। क्रिप्टो मार्केट से जुड़ी कुछ दूसरी दिक्कतों के कारण पूरा क्रिप्टो बाजार ही दबाव में है। मई में अब तक क्रिप्टोमार्केट में 29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और निवेशकों को करीब 500 अरब डॉलर का चुना लग चुका है।