कल के कारोबार में Wall Street पर जोरदार रैली देखने को मिली और इस दशक के सबसे लंबे साप्ताहिक गिरावट को दौर पर लगाम लगती नजर आई। शुक्रवार को इस तरह के संकेत मिलते नजर आए कि अब महंगाई अपने शिखर पर पहुंच चुकी है,अब इसमें और बढ़त की उम्मीद कम है। इसके साथ ही महंगाई को लेकर उपभोक्ताओं के रुख में दिखी मजबूती से भी बाजार सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि शायद फेडरल रिजर्व इकोनॉमी को मंदी की तरफ ढ़ेकले बिना अपनी मौद्रिक नीतियों में कड़ाई ला सकेगा। इन उम्मीदों के बीच कल के कारोबार में सभी अहम अमेरिकी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
शुक्रबार को Dow Jones 575.77 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 33,212.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 इंडेक्स 100.4 अंक यानी 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ 4,158.24 के स्तर पर बंद हुआ जबकि Nasdaq Composite 390.48 अंक यानी 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ 12,131.13 के स्तर पर बंद हुआ।
S&P 500 इंडेक्स के सभी बड़े 11 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। इनमें भी कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी (consumer discretionary,टेक और रियल एस्टेट इंडेक्स में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
Apple Inc, Microsoft Corp और Tesla Inc के शेयरों में जोरदार खरीदारी आती दिखी थी। अमेरिका में पहली तिमाही के नतीजों का सीजन लगभग समाप्ति की ओर है। S&P 500 की 488 कंपनियां अपने नतीजे पेश कर चुकी हैं जिसमें से 77 फीसदी के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।
तिमाही नतीजों के बाद Ulta Beauty को पंख लग गए है और इसमें 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी तरह हार्डवेयर कंपनी Dell Technologies Inc के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद इसमें 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।