JSW Steel Q4 Result: मुनाफा घटकर 3,343 करोड़ रुपये पर आया, 17.35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

चौथी तिमाही में कंपनी की आय 74.1 फीसदी की बढ़त के साथ 46,895 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 26,934 करोड़ रुपये पर रही थी

अपडेटेड May 27, 2022 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के बोर्ड ने 17.35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

JSW Steel Q4 Result: देश के दिग्गज स्टील कंपनी JSW Steel ने वित्त वर्ष 2021-22 के मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। 31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 61.1 फीसदी गिरकर 3,343 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4,191 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 4,800 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

चौथी तिमाही में कंपनी की आय 74.1 फीसदी की बढ़त के साथ 46,895 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 26,934 करोड़ रुपये पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 44,712 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

यस सिक्योरिटीज को इस इंफ्रा स्टॉक में 50% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश


साल-दर-साल आधार पर चौथी तिमाही में JSW Steel का एबिटडा 8,440 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,184 करोड़ रुपये पर आ गया है। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 9,400 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में JSW Steel का मार्जिन 31.3 फीसदी से घटकर 19.6 फीसदी पर आ गया जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 21 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।

कंपनी के बोर्ड ने 17.35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके अलावा आज ही हुई कंपनी के बोर्ड मीटिंग में कंपनी के विस्तार योजनाओं पर 3,845 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।

इस बोर्ड मीटिंग में JSW Steel के साथ JSW Ispat और Creixent Special के मर्जर से संबंधित योजना को भी मंजूरी दे दी गई है। इस मर्जर योजना के तहत JSW Ispat के 21 शेयरों के बदले जेएसडब्ल्यू स्टील के 1 शेयर मिलेगे जबकि Creixent Special के 2 शेयरों के बदले जेएसडब्ल्यू स्टील के 3 शेयर आवंटित किए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।