Women’s Day 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा। इससे खासतौर से नारी शक्ति को काफी फायदा होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है।
कितने रुपये में मिलेगा घरेलू सिलेंडर
मोदी सरकार के कटौती के ऐलान के बाद दिल्ली में आम उपभोक्ता 803 रुपये में सिलेंडर खरीद सकेंगे। जबकि उज्वला लाभार्थियों को यह 503 रुपये में मिलेगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी। LPG सिलेंडर के दाम कम होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है। देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी उज्जवला योजना के हैं।
केंद्र सरकार ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक साल के और बढ़ा दी है। बता दें कि साल 2016 में इस योजना को लागू किया गया था। इसकी सब्सिडी की अवधि मार्च 2024 में खत्म हो रही थी। अब यह सब्सिडी की स्कीम 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।