खाड़ी देशों की विमान कंपनियों पर स्ट्राइक, DGGI ने ऑफिसों की ली तलाशी, ये है पूरा मामला

खाड़ी देशों की विमानन कंपनियों पर जीएसटी अधिकारियों की निगाहें तिरछी हुई हैं। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने एतिहाद (Etihad), एमेरिट्स (Emirates) और खाड़ी देशों की अन्य विमान कंपनियों के भारत में स्थित ऑफिसों की तलाशी ली। यह तलाशी अभियान विदेशों में इनके मुख्यालय से भारतीय ऑफिस तक कुछ सर्विसेज के आयात पर टैक्स चोरी के मामले में चली

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
सऊदी एयरलाइन्स, कतर एयरवेज, एयर अरेबिया, ओमान एयर और कुवैत एयरवेज के ऑफिसों पर छापा मारा गया।

खाड़ी देशों की विमानन कंपनियों पर जीएसटी अधिकारियों की निगाहें तिरछी हुई हैं। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने एतिहाद (Etihad), एमेरिट्स (Emirates) और खाड़ी देशों की अन्य विमान कंपनियों के भारत में स्थित ऑफिसों की तलाशी ली। यह तलाशी अभियान विदेशों में इनके मुख्यालय से भारतीय ऑफिस तक कुछ सर्विसेज के आयात पर टैक्स चोरी के मामले में चली। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी एयरलाइन्स, कतर एयरवेज, एयर अरेबिया, ओमान एयर और कुवैत एयरवेज के ऑफिसों पर छापा मारा गया। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया है कि दिल्ली एनसीआर में इनके ऑफिसों पर तलाशी अभियान 18 अक्टूबर को शुरू हुआ था।

क्या है पूरा मामला

GST को लेकर भारत में काम कर रही विदेशी कंपनियों और इनके हेड ऑफिस को अलग-अलग बॉडी के रूप में लिया जाता है। इसका मतलब है कि मुख्यालय से भारतीय ऑफिस के बीच के लेन-देन पर टैक्स देनदारी बन सकती है। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) के शेड्यूल 1 के मुताबिक अगर कंपनी के हेड ऑफिस और ब्रांच ऑफिस के बीच बिना कुछ विचार किए कुछ सप्लाई होता है तो टैक्स के लिहाज से इसे सप्लाई माना जाता है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि एयरलाइंस लीज रेंटल, क्रू चार्ज, फ्यूल चार्ज जैसे खर्चों को अपने हेड ऑफिस में बुक कर रही थीं और भारतीय ऑफिस से चार्ज नहीं ले रही थीं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 19, 2023 11:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।