खाड़ी देशों की विमानन कंपनियों पर जीएसटी अधिकारियों की निगाहें तिरछी हुई हैं। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने एतिहाद (Etihad), एमेरिट्स (Emirates) और खाड़ी देशों की अन्य विमान कंपनियों के भारत में स्थित ऑफिसों की तलाशी ली। यह तलाशी अभियान विदेशों में इनके मुख्यालय से भारतीय ऑफिस तक कुछ सर्विसेज के आयात पर टैक्स चोरी के मामले में चली। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी एयरलाइन्स, कतर एयरवेज, एयर अरेबिया, ओमान एयर और कुवैत एयरवेज के ऑफिसों पर छापा मारा गया। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया है कि दिल्ली एनसीआर में इनके ऑफिसों पर तलाशी अभियान 18 अक्टूबर को शुरू हुआ था।