Ayodhya Ram Mandir: हर साल आ सकते हैं 5 करोड़ से ज्यादा टूरिस्टः जेफरीज

Ayodhya Ram Mandir: वर्तमान में भारत में टूरिज्म टू जीडीपी अनुपात, जीडीपी का 6.8 प्रतिशत है। महामारी से पहले पर्यटन ने वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी में 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था। अब वित्त वर्ष 2033 तक इसके 8 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
वर्तमान में भारत में टूरिज्म टू जीडीपी अनुपात, जीडीपी का 6.8 प्रतिशत है।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का एक बड़ा आर्थिक प्रभाव होगा। भारत को एक नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट मिलेगा, जो प्रति वर्ष 5 करोड़ से अधिक टूरिस्ट को आकर्षित कर सकता है। यह बात ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।

जेफरीज ने कहा, ‘नए एयरपोर्ट, रिवैंप्ड रेलवे स्टेशन, टाउनशिप, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी आदि को मिलाकर 10 अरब डॉलर का मेकओवर, नए होटलों और अन्य आर्थिक गतिविधियों के साथ कई गुना प्रभाव डाल सकता है। यह पर्यटन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा संचालित विकास के लिए एक खाका भी तैयार कर सकता है।’

भारत में टूरिज्म टू GDP रेशियो


महामारी से पहले पर्यटन ने वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी में 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था। अब वित्त वर्ष 2033 तक इसके 8 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। वर्तमान में भारत में टूरिज्म टू जीडीपी रेशियो, जीडीपी का 6.8 प्रतिशत है।

Ram Mandir Ayodhya Live: रामलला की घर वापसी पर फूलों से सजी अयोध्या नगरी

कई सेक्टर्स को लाभ 

जेफरीज ने आगे कहा, अयोध्या में होने जा रहा बदलाव इस प्राचीन शहर को एक वैश्विक धार्मिक और आध्यात्मिक टूरिस्ट हॉटस्पॉट में बदलने के लिए तैयार है। नया राम मंदिर 22.5 करोड़ डॉलर की लागत से बनेगा। पर्यटन में वृद्धि का अनुमान है। फर्म द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में बढ़ते आर्थिक और धार्मिक माइग्रेशन के बीच होटल, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी, यात्रा सहायक उपकरण, सीमेंट आदि सहित कई सेक्टर्स को लाभ होगा। जेफरीज के अनुसार इससे पहले भारत की G20 अध्यक्षता ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान किया था। 2022 में फोर्ब्स द्वारा भारत को 7वां सबसे खूबसूरत देश का दर्जा दिया गया।

Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबू परिवार संग पहुंचे अयोध्या, सामने आई तस्वीरें

 

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 22, 2024 7:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।