Bigg Boss OTT 2 स्टार एल्विश यादव ने आदमी को मारा थप्पड़, सामने आया स्टेटमेंट- ‘ऐसा ही हूं मैं’

जयपुर के रेस्टोरेंट में एल्विश यादव की एक आदमी से भिड़ंत हो गई। आदमी के साथ हुई कहासुनी में एल्विश यादव ने उसे थप्पड़ जड़ दिया जिसका एक वीडियो सामने भी आया है। एल्विश के मुताबिक वो सभी के साथ तमीज से पेश आते हैं और जो फोटो खिंचवाने के लिए कहता है उन्हें फोटो देते भी हैं लेकिन कमेंट पास करने वालों को नहीं छोड़ते हैं।

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
एल्विश यादव ने गुस्से में जड़ा थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल

जयपुर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को Bigg Boss OTT 2 के विजेता रहे एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक आदमी को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो में एल्विश यादव काफी गुस्से में रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे गेस्ट के साथ लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उसे थप्पड़ मारकर एल्विश यादव (Elvish Video Viral) ने वहां से एग्जिट ले ली। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदमी कुछ कह रहा है और एल्विश वहां से जा रहे हैं। जब वो आदमी शांत नहीं हुआ तो एल्विश ने पीछे आकर उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद एल्विश के दोस्त उन्हें वहां से खींचकर ले गए।

एल्विश यादव का ऑडियो स्टेटमेंट आया सामने


वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश यादव का ऑडियो स्टेटमेंट भी सामने आया।भाई देखो बात ये है कि ना मुझे शौक है लड़ाई करने का, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखता हूं। मैं चलता हूं नॉर्मल और जो फोटो खिंचवाने को कहता है, हम आराम से फोटो खिंचवाते हैं पर जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, उसे नहीं बख्शते।” 

तेजी से बढ़ रहा UPI का दायरा, अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी हो रहा एक्टिव

पुलिस कंमाडोज भी थे मौके पर मौजूद

एल्विश यादव ने बताया कि जैसा की आप देख सकते हो कि हमारे साथ पुलिस और कंमाडोज थे। ऐसा नहीं है कि हमने कुछ गलत किया। ये बिलकुल पर्सनल नहीं था उसने मुझ पर पर्सनल कमेंट किया और मैंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। मुझे किसी भी तरह का पछतावा नहीं है। मैं ऐसा ही हूं। उसने गालियां दीं और मैंने अपने तरीके से रिएक्ट किया। इससे पहले एल्विश यादव को लेकर कुशा कपिला भी काफी गुस्सा हुई थीं। दरअसल एल्विश के सस्ती करीना कपूर वाले कमेंट पर कुशा ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 12, 2024 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।