भारतीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले एफिल टावर (Eiffel Tower) से फ्रांस में इसकी शुरुआत हुई और अब आज यह श्रीलंका और मॉरीशस में भी लॉन्च होने वाला है। इस प्रकार ऐसे देशों की सूची लंबी होती जा रही है, जहां भारतीय पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट या तो लिया जा रहा है या वहीं के फास्ट पेमेंट्स नेटवर्क के जरिए यह जुड़ा हो। श्रीलंका और मॉरीशस में आज यह पीएम मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थिति में दोपहर 1 बजे दोनों देशों में लॉन्च होगा। इस मौके पर केंद्रीय बैंकों के गवर्नर्स भी उपस्थित रहेंगे।
मॉरीशस में RuPay Card भी होगा लॉन्च
भारत सरकार ने 11 फरवरी को अपने बयान में कहा कि श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सिस्टम लॉन्च होने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा और इन देशों से डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे भारतीय पर्यटकों को इन देशों में जाने पर पेमेंट के समय कोई दिक्कत नहीं होगी और वहां के भी नागरिकों को भारत आने पर भी पेमेंट करने में काफी आसानी होगी। यूपीआई के अलावा मॉरीशस में रुपे कार्ड सर्विसेज भी लॉन्च होगा। इस कार्ड के लॉन्च होने से मॉरीशस के बैंक रुपे मैकेनिज्म पर आधारित कार्ड जारी कर सकेंगे। इससे भारत और मॉरीशस में रुपे कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन हो सकेगा।
तेजी से बढ़ रहा UPI का दायरा
पिछले कुछ वर्षों से भारतीय अथॉरिटीज रुपये और इसके पेमेंट सिस्टम के उपयोग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की कोशिश में है। RBI ने जुलाई 2022 में इसे लेकर एक मैकेनिज्म के सेट अप का भी ऐलान किया था जिसके तहत इंटरनेशनल लेन-देन रुपये में हो सकता है। जुलाई 2022 में भारत ने यूएई के इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म से यूपीआई को जोड़ने के लिए एमओयू साइन किया था। उससे पहले फरवरी में भारत और सिंगापुर के बीच यूपीआई और सिंगापुर के फास्ट पेमेंट्स सिस्टम पेनाऊ को जोड़ने के लिए एक समझौता हुआ था। इसके अलावा इंडोनेशिया, लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों से भी यूपीआई के जरिए पेमेंट लागू करने के लिए बातचीत जारी है।