अब फ्रांस में पेमेंट करना और भी आसान हो गया और यूपीआई (UPI) एक्टिव हो गया है। NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने फ्रांस की लायरा (Lyra) के साथ हाथ मिलकर फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत फ्रांस के एइफिल टावर (Eiffel Tower) से हुई है जहां भारतीय पर्यटक अपने यूपीआई से जुड़े ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। एफिल टावर से इसकी शुरुआत इसलिए भी अहम है क्योंकि इसे देखने के लिए सबसे अधिक जाने वाले पर्यटकों में दूसरे स्थान पर भारतीय हैं। NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के मुताबिक इस साझेदारी के तहत भारतीय पर्यटक मर्चेंट वेबसाइट पर क्यूआर कोड को अपने यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन कर सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकेंगे।
फ्रांस में अब यूपीआई के जरिए पेमेंट हो सकेगा। इसे लेकर NPCI ने करीब दो साल पहले वर्ष 2022 में फ्रांस की लायरा के साथ एक MoU पर साइन किए थे। पिछले साल पीएम मोदी ने यूपीआई मैकेनिज्म के इस्तेमाल को लेकर भारत और फ्रांस के बीच समझौते का ऐलान किया था। अब फ्रांस में एफिल टावर से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
तेजी से बढ़ रहा UPI का दायरा
अब फ्रांस में यूपीआई पेमेंट्स शुरू हो गया है तो इससे भारतीय पर्यटकों को सबसे बड़ा फायदा ये मिलेगा कि वे रुपये में पेमेंट कर सकेंगे। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल पेमेंट्स पर 0.99 से 3.5 फीसदी का मार्कअप चार्जेज लगता है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूपीआई से पेमेंट करने पर इन चार्जेज से मुक्ति मिल सकती है। मार्कअप फीस वे चार्जेज हैं, जिसे बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां फॉरेन करेंसी में लेन-देन पर वसूलती हैं। भारत की बात करें तो यूपीआई का दायरा तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके 38 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। पिछले महीने जनवरी 2024 में ही इसके जरिए 1220 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शंस हुए।