Paytm News: नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में गिरावट का फायदा मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) ने उठाया और इसके 243.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीद लिए। मॉर्गन स्टैनले एशिया ने इसके 50 लाख शेयर 487.2 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इतने शेयर कंपनी की 0.79 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। पेटीएम के शेयरों की बात करें तो पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के कड़े एक्शन पर इसके शेयर लगातार दो दिन में 40 फीसदी टूट गए और निवेशकों के करीब 17.4 हजार करोड़ डूब गए। इसके शेयर 2 फरवरी को BSE पर 487.05 रुपये के लोअर सर्किट (Paytm Share Price) पर बंद हुए।