Credit Cards

Paytm के सीईओ को उम्मीद, फरवरी के बाद भी चालू रहेगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Paytm News: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आज शुक्रवार को कहा कि डिजिटल पेमेंट और सर्विस ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) हमेशा की तरह काम करता रहेगा

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का कहना है कि पेमेंट इनोवेशन और इनक्लूजन में भारत की वैश्विक प्रशंसा पाता रहेगा और पेटीएमकरो (PaytmKaro) इस मामले में सबसे आगे होगा।

Paytm News: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आज शुक्रवार को कहा कि डिजिटल पेमेंट और सर्विस ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) हमेशा की तरह काम करता रहेगा। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा कि पेटीएम 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा। उन्होंने पेटीएम के टीम के सभी सदस्यों के निरंतर समर्थन के लिए सलाम करते हुए आगे लिखा है कि हर चुनौती के लिए एक समाधान है और कंपनी ईमानदारी से देश की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पेटीएम के सीईओ का कहना है कि पेमेंट इनोवेशन और इनक्लूजन में भारत की वैश्विक प्रशंसा पाता रहेगा और पेटीएमकरो (PaytmKaro) इस मामले में सबसे आगे होगा।

RBI की कार्रवाई के बाद अब Paytm उठा रही ये कदम


केंद्रीय बैंक RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम (Paytm) की बैंकिंग एसोसिएट इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बैंकिंग ऑपरेशन जारी रखने पर रोक लगा दिया है। इसके बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का भविष्य अनिश्चित हो गया है। यह प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पेटीएम ने एक्सचेंजों को बताया कि RBI के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे और आरबीआई के साथ मिलकर जल्द से जल्द इस स्थिति से बाहर निकला जाएगा।

Paytm crisis: विजय शेखर शर्मा ने कहा, इंडियन स्टार्टअप की चुनौती से मिलकर निपटेंगे

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि यह अपने कुछ बैंकिंग पार्टनर्स से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अपना कारोबार ट्रांसफर करने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी के सीईओ ने 1 फरवरी को कांफ्रेंस कॉल के दौरान शेयरहोल्डर्स को बताया कि कई बड़े बैंक इस पर राजी हो रहे हैं और यह काम कुछ हफ्ते में हो जाएगा।

Paytm में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट, ₹500 के नीचे आए शेयर, डूबे निवेशकों के इतने रुपये

लेकिन संभल नहीं पा रहे शेयर

पेटीएम के सीईओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्थिति से निपट लिया जाएगा। हालांकि यह शेयरों को संभाल नहीं पा रहा है। RBI के कड़े एक्शन पर लगातार दो दिनों में यह करीब 40 फीसदी टूट गया। दो दिन की गिरावट में इसके शेयर 500 रुपये के नीचे आ गए और निवेशकों की पूंजी 17.4 हजार करोड़ रुपये डूब गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।