Paytm में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट, ₹500 के नीचे आए शेयर, डूबे निवेशकों के इतने रुपये

Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों पर आज लगातार दूसरे दिन स्ट्राइक हो गई और यह लोअर सर्किट पर आ गया। लोअर सर्किट का मतलब है कि इसके शेयरों का मार्केट में कोई खरीदार ही नहीं है। इसके शेयरों में यह तेज बिकवाली केंद्रीय बैंक RBI के एक्शन के चलते है। आरबीआई ने दो दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के कारोबार पर कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के शेयर दो दिन में करीब 274 रुपये नीचे आए हैं और निवेशकों के करीब ₹17.4 हजार करोड़ डूब गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों पर आज लगातार दूसरे दिन स्ट्राइक हो गई और यह लोअर सर्किट पर आ गया। लोअर सर्किट का मतलब है कि इसके शेयरों का मार्केट में कोई खरीदार ही नहीं है। इसके शेयरों में यह तेज बिकवाली केंद्रीय बैंक RBI के एक्शन के चलते है। आरबीआई ने दो दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के कारोबार पर कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए। इसके चलते अगले दिन यानी 1 फरवरी को शेयर लोअर सर्किट पर आ गए और आज फिर इसमें लोअर सर्किट लग गया और इसी पर आज भी बंद हुआ। अब इसके शेयर BSE पर 487.05 रुपये के भाव पर हैं। पेटीएम के शेयर दो दिन में करीब 274 रुपये नीचे आए हैं और निवेशकों के करीब ₹17.4 हजार करोड़ डूब गए।

    रिकॉर्ड निचले स्तर से Paytm बस इतने ही दूर

    पेटीएम के शेयर आईपीओ निवेशकों को 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे लेकिन लिस्टिंग के बाद से इस भाव तक ही यह कभी पहुंच ही नहीं पाया यानी कि आईपीओ निवेशक कभी मुनाफे में नहीं आए। इसका आईपीओ नवंबर 2021 में आया था और शेयर 18 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे। इसके शेयरों में पिछले दो दिनों से लोअर सर्किट लग रहा है और आज यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया और अब यह रिकॉर्ड निचले स्तर से कुछ ही दूर है। इसके शेयर 23 नवंबर 2022 को NSE पर 438.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले गए थे जो मौजूदा भाव से 10 फीसदी डाउनसाइड है।

    RBI ने Paytm Payments Bank पर लगाए बिजनेस से जुड़े कई बड़े प्रतिबंध, जानिए डिटेल


    RBI की कार्रवाई के बाद क्या Paytm Wallet या Paytm Bank में आपका पैसा सुरक्षित है?

    RBI के किस एक्शन ने बढ़ा दी बिकवाली

    दो दिन पहले 31 जनवरी तो आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को डिपॉजिट्स लेने से रोक दिया है। अब 29 फरवरी से यह कस्टमर्स को बैंकिंग सर्विस नहीं दे पाएगा। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दिया है यानी कि 29 फरवरी के बाद यह डिपॉजिट नहीं ले सकेगा और क्रेडिट का लेन-देन भी नहीं हो पाएगा। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी है ।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 02, 2024 9:57 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।