दाऊद इब्राहिम को कराची में दिया गया जहर, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर है कि उन्हें जहर दे दिया गया है। दाऊद को गंभीर हालत में कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारत से भागकर पाकिस्तान में छिपे डॉन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें काफी टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। उनसे मिलने सिर्फ उनके परिवार के लोग और डॉक्टर्स ही जा सकते हैं।

अपडेटेड Dec 18, 2023 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
दाऊद इब्राहिम को लेकर 17 दिसंबर से खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं कि उन्हें जहर दे दिया गया है

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हाल ही में पाकिस्तान के कराची में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें जहर दिया गया है। हालांकि कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सोमवार तक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती हुए दो दिन हो जाएंगे। दाऊद इब्राहिम को काफी ज्यादा सिक्योरिटी में रखा गया है। अपने फ्लोर पर वो इकलौते मरीज हैं। उनके पास सिर्फ अस्पताल प्रशासन और उनके परिवार के करीबी सदस्य ही जा सकते हैं।

कराची में छिपे हैं बहुत समय से

मुंबई पुलिस भी लगातार अंडरवर्ल्ड डॉन की हालत और स्थिति की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। दाऊद के रिश्तेदारों अलिशाह पार्कर और साजिद वागले के साथ संपर्क साधा जा रहा है। जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जानकारी दी थी कि दाऊद दूसरी शादी के बाद अब कराची में रह रहा है। NIA की चार्जशीट में ये दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट को नियंत्रित कर रहे हैं।

नमिता थापर वाली Emcure Pharma ने फिर से फाइल किए IPO पेपर्स, घटा दिया इश्यू का साइज

पाकिस्तान में सोशल मीडिया का सर्वर डाउन

दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते बचाते 65 वर्षीय दाऊद इब्राहिम कई सालों से कराची को अपना गढ़ बनाए हुए हैं। वहीं पाकिस्तानी मीडिया की ओर से अभी भी उनके अस्पताल में होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। दाऊद के कई गंभीर बीमारियों से जूझने की भी खबरें हैं। पिछले ही दिनों ये खबर सामने आई थी कि गैंग्रीन की वजह से उनके पैर की दो उंगलियां भी काट दी गई हैं। दाऊद को जहर दिए जाने पर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बारे में बताया। साथ ही इस बात की जानकारी दी कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स काम नहीं कर रहे हैं। गूगल और यूट्यूब का सर्वर भी डाउन है।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 18, 2023 7:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।