अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हाल ही में पाकिस्तान के कराची में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें जहर दिया गया है। हालांकि कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सोमवार तक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती हुए दो दिन हो जाएंगे। दाऊद इब्राहिम को काफी ज्यादा सिक्योरिटी में रखा गया है। अपने फ्लोर पर वो इकलौते मरीज हैं। उनके पास सिर्फ अस्पताल प्रशासन और उनके परिवार के करीबी सदस्य ही जा सकते हैं।
कराची में छिपे हैं बहुत समय से
मुंबई पुलिस भी लगातार अंडरवर्ल्ड डॉन की हालत और स्थिति की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। दाऊद के रिश्तेदारों अलिशाह पार्कर और साजिद वागले के साथ संपर्क साधा जा रहा है। जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जानकारी दी थी कि दाऊद दूसरी शादी के बाद अब कराची में रह रहा है। NIA की चार्जशीट में ये दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट को नियंत्रित कर रहे हैं।
पाकिस्तान में सोशल मीडिया का सर्वर डाउन