Credit Cards

Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रही सीट, M कोच करें बुक, सफर हो जाएगा सुहाना

Indian Railways: भारतीय ट्रेन के सभी कोच एक जैसे नहीं होते हैं। इनमें मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से इन्हें अलग कोड से पहचाना जाता है। कुछ ट्रेनों में AC-3 इकोनॉमी क्लास के डिब्बे जोड़ने की शुरुआत की गई थी। इस कोच को M कोड नाम दिया गया है। जिनमें AC-3 टियर के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं

अपडेटेड Nov 13, 2023 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: अगर टिकट में B1 या B2 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपकी थर्ड एसी की टिकट है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे हर वर्ग के लोगों की यात्रा के लिए तैयार करता है और यात्रियों की जर्नी सुगम हो, इसके लिए भी कई कदम उठाए जाते हैं। रेलवे ने ना सिर्फ नेटवर्क में विस्तार किया है। बल्कि ट्रेन के कोच को भी काफी लग्जरी और आरामदायक बनाने का काम किया है। अब ट्रेनों में कई तरह के कोच हैं, जो अपनी यात्रा को काफी मजेदार बनाते हैं। रेलवे के कोच अलग-अलग क्लास में बंटे होते हैं। जिनमें यात्री अपने बजट और सुविधाओं के अनुसार, टिकट बुकिंग करते हैं। अब तक आपने किसी भी ट्रेन में SL, 1A, 2A, 3A, 2S और CC कैटेगरी के कोच देखे होंगे।

लेकिन अब एक नया कोच भी देखने को मिल रहा है जिस पर M1, M2 आदि लिखा होता है। साल 2021 में रेलवे की ओर से AC-3 यानी 3A कैटेगरी के कोच को बेहतर सुविधाओं के साथ ट्रेन में कुछ डिब्बे जोड़े गए थे। इसी कोच को M कोड के नाम से जाना जाता है। हालांकि, यह सुविधा अभी तक कुछ ही ट्रेनों में मुहैया कराई गई है।

जानिए क्या है ट्रेन में M कोच


रेलवे में AC-3 इकोनॉमी कोच पुराने AC-3 टियर के मुकाबले नए हैं। ये आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन कोच के डिजाइन को भी पहले के मुकाबले बेहतर किया गया है। बता दें कि AC-3 इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है। इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है। AC-3 में 72 सीटें होती हैं। जबकि AC-3 इकोनॉमी में 11 सीटें और जोड़ी गई हैं। जिससे इसमें सीटों की कुल संख्या 83 सीटें हो जाती है।

Indian Railways: ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी में लगाया ब्रेक, यात्रियों को लगा झटका, 2 की मौत

AC-3 टियर से कैसे अलग है AC-3 इकोनॉमी?

AC-3 इकोनॉमी क्लास भी AC-3 टियर की तरह ही कोच हैं। इसमें AC-3 टियर में मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ कुछ एक्सट्रा सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ा अंतर यह है कि जिस ट्रेन में AC-3 टियर कोच होते हैं। उसमें AC-3 इकोनॉमी कोच नहीं होते हैं। AC-3 इकोनॉमी नाम AC-3 के नए डिब्बों को दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।