Indian Railways: झारखंड के कोडरमा जिले में एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूट जाने के कारण दिल्ली जा रही एक ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन के अचानक झटके से रुक जाने के चलते हुए हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना गोमो और कोडरमा रेलवे स्टेशनों के बीच परसाबाद के पास हुई। जब पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Puri-New Delhi Purushottam Express) के चालक ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार गिरने के बाद ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। दुर्घटनास्थल से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डीजल इंजन से गोमो लाया गया। उसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से दिल्ली भेजा गया।
4 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रही बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोडरमा-गोमो खंड में दुर्घटना के बाद ईसीआर के धनबाद रेलवे डिवीजन के तहत ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही चार घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल प्रबंधक केके सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में जुट गए। हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई। जिसके कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। हादसे के बाद दुरंतो एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही।
घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया
धनबाद रेलमंडल की ओर से हादसे में 2 रेलयात्री घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल दूसरे यात्री का इलाज मौके पर ही किया गया।