Credit Cards

Indian Railways: ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी में लगाया ब्रेक, यात्रियों को लगा झटका, 2 की मौत

Indian Railways: झारखंड के कोडरमा जिले में एक दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आई है। पटरी के ऊपर रहने वाली ओवरहेड तार टूटने के कारण ट्रेन चालक को अचानक से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। इस ब्रेक से लगे झटके के कारण ट्रेन में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है। यह घटना पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में हुई है

अपडेटेड Nov 12, 2023 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: ट्रेन में तेज झटका लगने से दो यात्रियों की मौत हो गई है।

Indian Railways: झारखंड के कोडरमा जिले में एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूट जाने के कारण दिल्ली जा रही एक ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन के अचानक झटके से रुक जाने के चलते हुए हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना गोमो और कोडरमा रेलवे स्टेशनों के बीच परसाबाद के पास हुई। जब पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Puri-New Delhi Purushottam Express) के चालक ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार गिरने के बाद ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया।

जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। दुर्घटनास्थल से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डीजल इंजन से गोमो लाया गया। उसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से दिल्ली भेजा गया।

4 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रही बंद


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोडरमा-गोमो खंड में दुर्घटना के बाद ईसीआर के धनबाद रेलवे डिवीजन के तहत ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही चार घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल प्रबंधक केके सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में जुट गए। हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई। जिसके कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। हादसे के बाद दुरंतो एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही।

Indian Railways: ट्रेन से पार्सल भेजने के बदल गए नियम, जानिए मालाभाड़ा कैसे तय होता है, कैसे करें बुक?

घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया

धनबाद रेलमंडल की ओर से हादसे में 2 रेलयात्री घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल दूसरे यात्री का इलाज मौके पर ही किया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।