शिमला में नए साल पर उमड़ा टूरिस्टों का सैलाब, फिर भी 40 सालों में सबसे कम लोग पहुंचे हिल स्टेशन

शिमला लोगों के फेवरेट हिल स्टेशन में से एक है। हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। गर्मियों में ठंड के एहसास के लिए भी ये जगह लोगों के बीच फेमस है। ऐसे में नई साल की शुरुआत लोग इस जगह से करना भी पसंद करते हैं। हमेशा से लोगों की पहली पसंद बनी इस जगह पर लोगों की भीड़ इस साल के पहले दिन कम रही। 40 सालों के बाद घूमने आए लोगों की संख्या क्यों घटी, आइए जानते हैं।

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
Shimla Tour: इस साल टूरिस्टों ने नई साल पर नहीं दिखाया शिमला के लिए प्यार

हिमाचल में पहाड़ों की क्वीन कहलाने वाला शिमला बर्फबारी के बाद बेहद खूबसूरत हो जाता है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में इस वीकेंड पर स्नोफॉल होने की खबर थी। ऐसे में ज्यादा संख्या में नए साल पर टूरिस्ट आने के कयास लगाए जा रहे थे। अफसोस, बीते 40 सालों में सबसे कम टूरिस्ट इस नए साल पर शिमला में देखे गए। भले ही ऑक्यूपेंसी 50-60 प्रतिशत रही लेकिन डाटा के गिरने से सभी हैरान हैं। टूरिस्ट की संख्या कम होने से सभी कनफ्यूज हैं। आखिर ऐसा हुआ क्या कि हनीमून डेस्टिनेशन कहलाने वाली इस जगह पर अब लोगों ने आना कम कर दिया है।


शिमला नहीं आना चाहते अब टूरिस्ट

इंटरनेट पर लोगों ने इसके पीछे की अलग-अलग वजहों को बताया है। एक यूजर के मुताबिक पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से टूरिज्म ज्यादा बढ़ गया था क्योंकि लोगों के पास वर्क फ्रॉम होम जैसे ऑप्शन थे। अब लोगों के ऑफिस खुल गए हैं ऐसे में स्थिति अलग है। वहीं दूसरे यूजर्स का मानना है कि नए साल पर बढ़े फ्लाइट के किराए से समस्या हो रही है।

एक खबर से 6% तक उछला सरकारी कंपनी BHEL का शेयर, छुआ 1 साल का नया हाई

वीजा फ्री देशों की वजह से समस्या

कुछ लोगों का ये मानना है कि भारतीयों के लिए दूसरे साउथ ईस्ट एशियाई देशों में वीजा फ्री होने से अब लोग शिमला नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नए साल पर कितनी गाड़ियां शिमला की ओर चंडीगढ़ से गई हैं ये डाटा भी सामने आया है। डाटा के मुताबिक लगभग 7,600 टूरिस्ट व्हीकल शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार दोपहर 12pm के बीच शिमला चंडीगढ़ के शोघी बैरियर से एंटर किए। खुद SP शिमला ने इसकी डिटेल्स शेयर की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।