Credit Cards

Swiggy ने एक ही शख्स को 6 बार पहुंचा दिया ऑर्डर, जानिए कैसे हुई गलती

Swiggy Order: स्वीगी में तकनीकी खामी की वजह से गुरुग्राम के एक शख्स को ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ गया। शख्स के ऑर्डर के कंपनी के 6 लोगों ने 6 बार ऑर्डर पहुंचा दिया। ऑर्डर करने वाले शख्स प्रणय लोया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उसे 6 डिलीवरी बॉय सामान लेकर दरवाजे पर पहुंच गए। लोया का कहना है कि उसे 6 गुना ज्यादा सामान लेना पड़ा

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy Order: प्रणय लोया के घर पर किराने का 6 गुना सामान पहुंच गया है।

Swiggy Order: इन दिनों लोग ऑनलाइन खरीदारी जमकर रहे हैं। घर बैठे ही सिर्फ एक क्लिक पर गर्मागर्म भोजन भी मंगा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन खरीदारी कभी-कभी महंगी साबित हो जाती है। गुरुग्राम में रहने वाले प्रणय लोया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। लोया ने स्विगी से कुछ-कुछ ऑर्डर किया था। लेकिन ऐसी समस्या हो गई कि उसके घर 6 डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पहुंच गए। मजबूरी में लोया 6 बार सामान खरीदना पड़ा। लोया ने स्वीगी ऐप के जरिए दूध का एक पैकेट, एक पैकेट अनानास और एक डोसा ऑर्डर किया था।

ऑर्डर के बाद स्वीगी ऐप ने लोया के ऑर्डर को कैंसिल कर दिया। हालांकि पैसे कट चुके थे। इसके बाद जो नतीजे सामने आए, उसे देखकर हर कोई हैरान है। स्वीगी कंपनी के 6 डिलवीवरी बॉय सामान लेकर पहुंच गए। लोया ने इस घटना की पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।


दरअसल, प्रणय ने सबसे पहले एक ऑर्डर किया। पैसे कट गए, लेकिन स्टेट्स में ऑर्डर रद्द दिखा रहा था। ऐसे में उसने फिर से ऑर्डर किया और वही सब हुआ। इसके बाद 'कैश ऑन डिलिवरी' (COD) करने की कोशिश की। लेकिन समस्या जस की तस थी। ऐसे में प्रणय के पास जरूरत से ज्यादा सामान आ गया। प्रणय ने लिखा कि आगे बताया- मेरा फोन अचानक बजने लगा। अलग-अलग डिलीवरी बॉय मुझे बार-बार कॉल कर रहे थे। मेरी शिकायत पर कस्टमर केयर वालों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए डिलीवरी बॉयज मेरे ऑर्डर लेकर पहुंच गए। आखिरकार कुछ घंटों चक माथा पच्ची करने के बाद... अब मेरे पास 20 लीटर दूध, 6 किलो डोसा बैटर, 6 पैकेट अनानास है।

Ram Mandir: पुणे में 'दो धागे श्री राम के लिए' अभियान का आगाज, प्रभु के लिए बन रहे हैं कपड़े

6 गना सामान पहुंचने के बाद प्रणय ने पूछा मुझे बताएं अब क्या करना चाहिए। फिलहाल प्रणय की यह पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई। है। अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हर कोई इस कमेंट कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।