Swiggy Order: इन दिनों लोग ऑनलाइन खरीदारी जमकर रहे हैं। घर बैठे ही सिर्फ एक क्लिक पर गर्मागर्म भोजन भी मंगा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन खरीदारी कभी-कभी महंगी साबित हो जाती है। गुरुग्राम में रहने वाले प्रणय लोया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। लोया ने स्विगी से कुछ-कुछ ऑर्डर किया था। लेकिन ऐसी समस्या हो गई कि उसके घर 6 डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पहुंच गए। मजबूरी में लोया 6 बार सामान खरीदना पड़ा। लोया ने स्वीगी ऐप के जरिए दूध का एक पैकेट, एक पैकेट अनानास और एक डोसा ऑर्डर किया था।
ऑर्डर के बाद स्वीगी ऐप ने लोया के ऑर्डर को कैंसिल कर दिया। हालांकि पैसे कट चुके थे। इसके बाद जो नतीजे सामने आए, उसे देखकर हर कोई हैरान है। स्वीगी कंपनी के 6 डिलवीवरी बॉय सामान लेकर पहुंच गए। लोया ने इस घटना की पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
दरअसल, प्रणय ने सबसे पहले एक ऑर्डर किया। पैसे कट गए, लेकिन स्टेट्स में ऑर्डर रद्द दिखा रहा था। ऐसे में उसने फिर से ऑर्डर किया और वही सब हुआ। इसके बाद 'कैश ऑन डिलिवरी' (COD) करने की कोशिश की। लेकिन समस्या जस की तस थी। ऐसे में प्रणय के पास जरूरत से ज्यादा सामान आ गया। प्रणय ने लिखा कि आगे बताया- मेरा फोन अचानक बजने लगा। अलग-अलग डिलीवरी बॉय मुझे बार-बार कॉल कर रहे थे। मेरी शिकायत पर कस्टमर केयर वालों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए डिलीवरी बॉयज मेरे ऑर्डर लेकर पहुंच गए। आखिरकार कुछ घंटों चक माथा पच्ची करने के बाद... अब मेरे पास 20 लीटर दूध, 6 किलो डोसा बैटर, 6 पैकेट अनानास है।
6 गना सामान पहुंचने के बाद प्रणय ने पूछा मुझे बताएं अब क्या करना चाहिए। फिलहाल प्रणय की यह पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई। है। अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हर कोई इस कमेंट कर रहा है।