Zaggle Prepaid IPO: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड का आईपीओ आज खुल गया है। 563 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 18 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ खुलने से पहले यह 23 एंकर निवेशकों से 253.52 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अब ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर 36 रुपये यानी 21.95 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। पैसे लगाने से पहले आईपीओ और कंपनी की सेहत से जुड़ी डिटेल्स के साथ-साथ यहां एक्सपर्ट के रुझान की भी डिटेल्स दी जा रही है।
Zaggle Prepaid IPO की डिटेल्स
जैगल प्रीपेड के 563.38 करोड़ रुपये के आईपीओ में 18 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 156-164 रुपये का प्राइस बैंड और 90 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 27 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।
आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 392 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स राज पी नारायण और अविनाश रमेश गोडखिंडी, वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड LLC, GKFF वेंचर्स, वेंचरईस्ट SEDCO प्रोएक्टिव फंड LLC, वेंचरईस्ट ट्रस्टी कंपनी, जुजु सॉफ्टवेयर सर्विसेज और कोटेश्वर राव मेदुरी 171.38 करोड़ रुपये के 1.04 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री करेंगे।
अब नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो इसमें से 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ग्राहकों को हासिल करने और उन्हें बनाए रखने पर होगा। करीब 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर किया जाएगा। इसके अलावा 17.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी राशि का इस्तेमाल आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में होगा।
Zaggle Prepaid की डिटेल्स
जैगल प्रीपेड एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी में अब तक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं। यह बैंकिंग एंड फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, मैनुफैक्चरिंग, एफएमसीजी, इंफ्रा और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज की कंपनियों फिनटेक और सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसे 22.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और रेवेन्यू 554.58 करोड़ रुपये हासिल हुआ।
जैगल ने कई फीचर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह सबसे अधिक फीचर वाले प्लेटफॉर्म में शुमार है। अभी हाल ही में इसने नया प्लेटफॉर्म जोयर (Zoyer) लॉन्च किया है और यह लगातार ग्राहक बढ़ाने पर फोकस किए हुए है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग का आउटुलक इसे लेकर पॉजिटिव है।
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक देश-विदेश में इसकी कोई पियर्स नहीं है यानी कि जिस प्रकार के कारोबार में यह है, उससे जुड़ी कोई भी कंपनी दुनिया भर में लिस्ट नहीं है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इश्यू के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह 87.4x P/E पर है जोकि आक्रामक भाव है। इसी के चलते ब्रोकरेज ने इसे 'सब्सक्राइब विद कॉशन' रेटिंग यानी सावधानी के साथ पैसे लगाने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।