Zaggle Prepaid Ocean का 14 सितंबर को खुलेगा IPO, जानें प्राइस बैंड सहित सभी अहम जानकारी

Zaggle Prepaid Ocean IPO: जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज का आईपीओ गुरुवार 14 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और सोमवार 18 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। इसका लॉट साइज 90 शेयरों का होगा

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
Zaggle Prepaid Ocean IPO: आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है

Zaggle Prepaid Ocean Services IPO: दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते एक और कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च हो रहा है। यह कंपनी है जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज(Zaggle Prepaid Ocean Services)। यह एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी में अबतक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कंपनी के IPO को सब्सक्राइब करने की सोच रही हैं, तो यह इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है।

14 सितंबर को खुलेगा इश्यू

Zaggle Prepaid Ocean Services का आईपीओ गुरुवार 14 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और सोमवार 18 सितंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले 13 सितंबर को यानी आज एक दिन के खुला था।

एंकर निवेशकों से ₹253 करोड़ जुटाए


Zaggle Prepaid Ocean ने बुधवार को 23 एंकर निवेशकों से करीब 253.52 करोड़ रुपये जुटाए। इन एंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर), मैथ्यूज एशिया फंड्स, न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया फंड, एस्टोर्न कैपिटल वीसीसी - आर्वेन, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, सोसाइटी जेनरल, और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), और नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स आदि शामिल थे।

इनके अलावा कोटक इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड, ICICI प्रूडेंशियल, LIC म्यूचुअल फंड, अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, टर्नअराउंड अपॉर्चुनिटीज फंड, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, वैल्यूक्वेस्ट स्केल फंड, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड और अनंत कैपिटल वेंचर्स फंड ने भी एंकर इश्यू के जरिए इस IPO में निवेश किया।

22 सितंबर को शेयरों का आवंटन

बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी 22 सितंबर को शेयरों को आवंटित करेगी। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेगा, उनके खाते में 25 सितंबर तक पैसे रिफंड हो जाएंगे, वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। जैगल प्रीपेड ओशन के शेयर 27 सितंबर को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो सकते हैं।

IPO से जुड़ी अहम जानकारियां

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। इसका लॉट साइज 90 शेयरों का होगा। निवेशक लॉट के हिसाब से कंपनी के शेयरों के बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में 392 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 8 शेयरधारकों की ओर से 10.45 करोड़ शेयरों को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Coffee Day के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, जानिए क्या है इस तूफानी तेजी की वजह?

शेयर बिक्री पर रखने वाले शेयरधारकों में कंपनी के प्रमोटर राज पी नारायणम और अविनाश रमेश गोडखिंडी, वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड LLC, GKFF वेंचर्स, वेंचरईस्ट SEDCO प्रोएक्टिव फंड LLC, वेंचरईस्ट ट्रस्टी कंपनी, जुजु सॉफ्टवेयर सर्विसेज और कोटेश्वर राव मेदुरी शामिल हैं।

आईपीओ में 75 प्रतिशत शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।

कंपनी ने बताया कि नए शेयरों की बिक्री से मिली रकम में से 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ग्राहकों को हासिल करने और उन्हें बनाए रखने पर करेगी। वहीं करीब 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी 17.08 करोड़ रुपये के लोन का भी भुगतान करेगी, और बाकी राशि का इस्तेमा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Sep 13, 2023 10:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।