मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में नरम पड़े हैं। पिछले हफ्ते 13 अक्टूबर को अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने रिलायंस ग्रुप की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 4966.80 करोड़ रुपये निवेश किया। निवेश की इस वैल्यू के हिसाब से रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.381 लाख करोड़ रुपये बैठ रही है और इस हिसाब से इक्विटी वैल्यू के हिसाब से यह देश की चार सबसे बड़ी चार कंपनियों में शुमार है। रिलायंस के शेयर की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 2345.90 रुपये (Reliance Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2336 रुपये तक आ गया था।
Reliance Retail की एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर ने निवेश पर जताई खुशी
रिलायंस रिटेल की एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी के निवेश को लेकर खुशी जताई है। रिलायंस रिटेल में निवेशक के रूप में ADIA का सपोर्ट बढ़ रहा है। ईशा अंबानी के मुताबिक यह निवेश भारतीय इकनॉमी और रिलायंस रिटेल के कारोबारी फंडामेंटल्स, स्ट्रैटजी और काम पूरा करने की क्षमता पर भरोसे को दिखाता है। रिलायंस रिटेल अपनी सब्सिडियरीज और सहयोगियों के जरिए 18500 से अधिक स्टोर औऱ डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करती है। वित्त वर्ष 2023 में इसका कंसालिडेटेड टर्नओवर 2,60,364 रुपये का था और इसे 9181 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) एक निवेशक संस्थान है। यह अबूधाबी सरकार के लिए पैसों का निवेश करती है। इसका लक्ष्य लॉन्ग टर्म में वैल्यू क्रिएट करना है और इसी स्ट्रैटेजी के तहत यह निवेश से जुड़ा फैसला लेती है। इस निवेश अथॉरिटी ने 1989 से प्राइवेट इक्विटी में निवेश करना शुरू किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।