Apple-Nvidia की सप्लायर Arm का शेयर $51 में, वैल्यूएशन में कंपनी ने किया कमाल

चिप डिजाइन कंपनी आर्म (Arm) का आईपीओ के लिए 51 डॉलर (4231.71 रुपये) का भाव तय किया गया है। इस भाव के हिसाब से इसकी वैल्यू 5400 करोड़ डॉलर से अधिक बैठ रही है। कंपनी ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि गुरुवार से यह ARM सिंबल के तहत ट्रेड होने लगेगी। यह ब्रिटिश कंपनी नास्डाक (Nasdaq) पर कम से कम 9.55 करोड़ अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर लिस्ट कर रही है

अपडेटेड Sep 14, 2023 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
आर्म के ग्राहक एपल, गूगल, एनवीडिया, सैमसंग, एएमडी, इंटेल और ताइवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कंपनी है।

चिप डिजाइन कंपनी आर्म (Arm) के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 51 डॉलर (4231.71 रुपये) का भाव तय किया गया है। इस भाव के हिसाब से इसकी वैल्यू 5400 करोड़ डॉलर से अधिक बैठ रही है। कंपनी ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि गुरुवार से यह ARM सिंबल के तहत ट्रेड होने लगेगी। यह ब्रिटिश कंपनी नास्डाक (Nasdaq) पर कम से कम 9.55 करोड़ अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर लिस्ट कर रही है। इसके आउटस्टैंडिं शेयरों की बात करें तो इसका करीब 90 फीसदी हिस्सा सॉफ्टबैक (SoftBank) के पास है। चिप डिजाइन कंपनी आर्म के बिजनेस की बात करें तो यह आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) और एनवीडिया (Nvidia) को कोर टेक्नोलॉजी करती है।

Arm की कैसी है वित्तीय सेहत

आर्म ने प्रॉस्पेक्टस में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक मार्च में समाप्त होने वाली वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 फीसदी से थोड़ा कम गिरकर 268 करोड़ डॉलर पर आ गया। वहीं नेट इनकम 22 फीसदी गिरकर 52.4 करोड़ डॉलर पर आ गया। अब वैल्यूएशन की बात करें तो आईपीओ प्राइस के हिसाब से इसकी वैल्यू 5400 करोड़ डॉलर है जो पिछले वित्त वर्ष में मुनाफे के आधार पर 104x PE पर है। यह Nvidia के अलावा बाकी सभी चिप कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है। Nvidia की वैल्यू अर्निंग्स के हिसाब से 108 गुना है। हालांकि यह भी एआई चिप के चलते मौजूदा तिमाही में 170 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान पर है। अब अमेरिका की टॉप 30 चिप कंपनियों को ट्रैक करने वाले Invesco PHLX Semiconductor ETF की बात करें तो इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो करीब 25 है।


JSW Infra IPO के जरिए नए शेयर होंगे जारी, जुटाए गए पैसे ऐसे होंगे खर्च

कारोबार कैसा है

आर्म के कारोबार की बात करें तो इसके ग्राहक एपल, गूगल, एनवीडिया, सैमसंग, एएमडी, इंटेल और ताइवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग कंपनी है। इन कंपनियों ने कहा था कि ये आईपीओ के तहत शेयर खरीदेंगे। आर्म के कारोबार की बात करें तो इसकी तकनीक दुनिया भर में 99 फीसदी मोबाइल प्रोसेसर्स में इस्तेमाल होता है। आर्म ने अपना कारोबार 1990 में बैट्री वाली डिवाइसेज की चिप बनाते हुए शुरू किया था। फिर इसने स्मार्टफोन चिप को लेकर काम शुरू किया।

एंप्लॉयीज की सैलरी बांटने के लिए Dunzo का बड़ा फैसला, OneTap के साथ की साझेदारी

इसके चिप की खास बात ये है कि इसके इंस्ट्रक्शन सेट में कंप्यूटर और सर्वर में इस्तेमाल होने वाले इंटेल और एएमडी के x86 ऑर्किटेक्चर की तुलना में पावर की खपत कम होती है। आर्म के कुछ ग्राहक इसके सिर्फ इंस्ट्रक्शन सेट का इस्तेमाल करते हैं और अपना सीपीयू खुद डिजाइन करते हैं। एमेजॉन अपने कुछ सर्वर चिप्स में आर्म के सीपीयू डिजाइन का उपयोग करता है। अब आगे की बात करें तो निवेशकों को दिए गए प्रेजेंटेशन में कहा कि उसके सामने अब स्मार्टफोन से आगे भी बढ़ने की गुंजाइश है और अब यह डेटा सेंटर्स और एआई एप्लीकेशन के लिए अधिक चिप डिजाइन करना चाहती है। कंपनी का अनुमान है कि 2025 तक चिप डिजाइन का मार्केट बड़कर 25000 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 14, 2023 1:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।