RBI के आदेश पर भागे निवेशक, 4% टूट गए Bajaj Finance और RBL Bank के शेयर

केंद्रीय बैंक RBI के एक आदेश ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयरों को तोड़ दिया। बजाज फाइनेंस के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक और RBL Bank के शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गए। बजाज फाइनेंस तो आज बीएसई सेंसेक्स पर टॉप लूजर रहा। दिन के आखिरी तक इनमें रिकवरी नहीं हो पाई

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 12:34 AM
Story continues below Advertisement
RBI के मना करने पर Bajaj Finance और RBL Bank के शेयर आज धड़ाम हो गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    केंद्रीय बैंक RBI के एक आदेश ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयरों को तोड़ दिया। बजाज फाइनेंस के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक और RBL Bank के शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गए। बजाज फाइनेंस तो आज बीएसई सेंसेक्स पर टॉप लूजर रहा। दिन के आखिरी तक इनमें रिकवरी नहीं हो पाई। दिन के आखिरी में बजाज फाइनेंस के शेयर BSE पर 1.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 7162.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 7147.45 रुपये तक आ गया था। वहीं RBL बैंक के शेयर 4.38 फीसदी फिसलकर 260.60 रुपये पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 259.55 रुपये तक आ गया था।

    RBI के किस आदेश ने बनाया शेयरों पर दबाव

    केंद्रीय बैंक RBI ने अभी तक एनबीएफसी को क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में ये बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हैं। बजाज फाइनेंस ने भी RBL Bank के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हुआ है। बजाज फाइनेंस ने इस साझेदारी के लिए आरबीआई से लंबे पीरियड की मांग की थी लेकिन आरबीआई ने मना कर दिया। सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि बजाज फाइनेंस के दिशानिर्देशों के पालन में गंभीर कमियों को देखते हुए, रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को सिर्फ एक वर्ष यानी 21 दिसंबर 2024 तक का विस्तार दिया है।


    तेल कंपनियों के शेयरों में लगी आग, अमेरिका के इस कदम ने बढ़ा दी खरीदारी

    Bajaj Finance और RBL Bank की पुरानी है साझेदारी

    बजाज फाइनेंस की क्रेडिट कार्ड के लिए RBL Bank और DBS Bank के साथ साझेदारी है। इसमें से डीबीएस बैंक के साथ साझेदारी करीब एक साल पुरानी है तो आरबीएल बैंक के साथ बजाज फाइनेंस की 2018 से साझेदारी चली आ रही है। आरबीएल बैंक के वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक इस समय जितने भी क्रेडिट-डेबिट कार्ड एक्टिव हैं, उसमें से 5 फीसदी से भी अधिक आरबीएल बैंक का है। वहीं मोतीलाल ओसवाल का कैलकुलेशन है कि इस बैंक ने जितने कार्ड जारी किए हैं, उसमें से 60-65 फीसदी बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी में जारी हुए हैं।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 26, 2023 4:48 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।