Credit Cards

ULTRATECH CEMENT के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर किस रणनीति से होगी कमाई

ULTRATECH CEMENT पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 11560 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA में सालाना आधार पर 39%/28% की वृद्धि के साथ कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने FY24 के लिए कैपेक्स गाइडेंस को 6,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 9,000 करोड़ रुपये कर दिया है

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
ULTRATECH CEMENT पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 12,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ULTRATECH CEMENT SHARE PRICE: अल्ट्राटेक सीमेंट (ULTRATECH CEMENT) ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से ज्यादा रहे। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमारी में कंपनी को 1775 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 1775 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ULTRATECH CEMENT का तीसरी तिमाही में EBITDA 3,254 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 3,209 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। अल्ट्राटेक सीमेंट पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ कंपनी के स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।

    BROKERAGES ON ULTRATECH CEMENT

    MS On ULTRATECH CEMENT

    मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 12,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 EBITDA हमारे अनुमान और बाजार की आम सहमति दोनों से अधिक रहा है। हायर 'अन्य' ओपेक्स के लिए अर्निंग को और भी बेहतर ढंग से एडजस्ट किया गया है। डिमांड में सुधार से कीमतों को सपोर्ट मिलता हुआ दिख सकता है। डिमांड में सुधार और ईंधन लागत में कमी से मार्जिन बढ़ सकता है।


    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Jefferies On ULTRATECH CEMENT

    जेफरीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 11560 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA में सालाना आधार पर 39%/28% की वृद्धि के साथ कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने 5 तिमाही के बाद 1,200+ EBITDA/टन दर्ज किया है। मजबूत प्राइसिंग/कम लागत से कमजोर वॉल्यूम की भरपाई हुई। कंपनी ने FY24 के लिए कैपेक्स गाइडेंस को 6,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 9,000 करोड़ रुपये कर दिया है। FY24/FY25 EBITDA को बनाए रख सकता है। अधिक वॉल्यूम पर FY26 EBITDA 3% बढ़ सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।