ULTRATECH CEMENT SHARE PRICE: अल्ट्राटेक सीमेंट (ULTRATECH CEMENT) ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से ज्यादा रहे। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमारी में कंपनी को 1775 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 1775 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ULTRATECH CEMENT का तीसरी तिमाही में EBITDA 3,254 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 3,209 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। अल्ट्राटेक सीमेंट पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ कंपनी के स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।
BROKERAGES ON ULTRATECH CEMENT
जेफरीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 11560 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA में सालाना आधार पर 39%/28% की वृद्धि के साथ कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने 5 तिमाही के बाद 1,200+ EBITDA/टन दर्ज किया है। मजबूत प्राइसिंग/कम लागत से कमजोर वॉल्यूम की भरपाई हुई। कंपनी ने FY24 के लिए कैपेक्स गाइडेंस को 6,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 9,000 करोड़ रुपये कर दिया है। FY24/FY25 EBITDA को बनाए रख सकता है। अधिक वॉल्यूम पर FY26 EBITDA 3% बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)