Stocks on Brokers Radar: आज अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर टिकी हैं। जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। बता दें कि सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। जानते हैं किन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या दिया टारगेट प्राइस
जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने सांघी इंडस्ट्रीज में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की। कंपनी ने ये अधिग्रहण 5,185 करोड़ रुपये में पूरा किया। अधिग्रहण के बाद कंपनी की क्षमता तत्काल बाधाओं को दूर करने के अवसर के साथ 74.6 एमटीपीए हो गई है। वित्त वर्ष 26/27 तक कंपनी की क्षमता 100-110 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना है।
MACQUARIE ON ASIAN PAINTS
मैक्वायरी ने एशियन पेंट्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट टेकअवे में बजट के अंत से लेकर बाजार को आगे बढ़ाने पर फोकस दिखाया गया है। कंपनी ने H2FY24 के लिए डबल डिजिट की वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद जताई है।
मैक्वायरी ने एचसीएल टेक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,540 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि स्टेट स्ट्रीट 2012 में बनी एक जेवी में कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए कॉल ऑप्शन का प्रयोग कर रहा है। स्टेट स्ट्रीट 17 करोड़ डॉलर और नेट बुक वैल्यू का भुगतान करेगा। भुगतान अप्रैल-जून 2024 में होने की उम्मीद है। इस लेन-देन के बाद भी स्टेट स्ट्रीट कंपनी के लिए टॉप-15 कस्टमर बना रहेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)