Zydus Life share price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनापा 53 प्रतिशत बढ़ा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। फार्मास्युटिकल कंपनी ने मंगलवार, 7 नवंबर को सितंबर 2023 (Q2FY24) को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 53% की सालाना वृद्धि के साथ ₹800.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जायडस लाइफसाइंसेज ने एक साल पहले इसी तिमाही में ₹522.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आय जुलाई से सितंबर की अवधि में 9% बढ़कर ₹4,368.8 करोड़ रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 4,005.5 करोड़ रुपये रही थी। नतीजों के बाद आज इस स्टॉक पर नोमुरा न खरीदारी की राय दी है। वहीं दूसरी तरफ सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म जबकि मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
कल आये शानदार नतीजो का असर कंपनी के स्टॉक पर आज नजर आया। एनएसई पर ये फार्मा शेयर सुबह 10.42 बजे 5.27 प्रतिशत या 31.50 रुपये बढ़कर 628.80 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।
मैक्वायरी ने जायडस लाइफ पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 490 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Revlimid बिक्री कम होने के कारण अमेरिकी रेवन्यू में तिमाही आधार पर गिरावट नजर आई। चौथी तिमाही में Revlimid बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है। भारतीय फार्मा बाजार के अनुरूप इंडिया बिजनेस रेवन्यू देखने को मिल सकता है।
नोमुरा ने जायडस लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 747 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कोई Revlimid Generic न होने के बावजूद दूसरी तिमाही में मार्जिन मजबूत नजर आई है। मैनेजमेंट को अब उम्मीद है कि FY24 मार्जिन H1FY24 में 24% बनाम 27.9% होगा। कंपनी ने FY24 के लिए अमेरिकी बाजार के लिए अपने डबल डिजिट ग्रोथ गाइडेंस को बरकरार रखा है।
सीएलएसए ने जायडस लाइफ पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 660 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही। लेकिन वित्त वर्ष 24 के लिए ऐसा लगता है कि मार्जिन कम रह सकती है। कंपनी के कोर बिजनेस ग्रोथ और मार्जिन में सुधार दिखने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)