Credit Cards

Buzzing Stocks Today: एलआईसी, आलकॉर्गो, केपीआई एनर्जी, ल्यूपिन और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: अलकार्गो लॉजिक्स्टिक्स में अलकार्गो गति का मर्जर होगा। अलकार्गो गति के 10 शेयर पर अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे। दूसरे चरण में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार अलग करेगी। Allcargo ECU में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार जाएगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में एक्सप्रेस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कारोबार रहेगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एक शेयर पर ECU का एक शेयर मिलेगा। 500 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी मिली

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

    खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

    LIC: कंपनी को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर LIC को छूट मिली है। MPS नियमों का लागू करने के लिए 10 साल का वक्त मिला है। मई 2032 तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग लागू करने का वक्त मिला। सरकार की फिलहाल LIC में हिस्सेदारी 96.5% है। किसी कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 75% तक हो सकती है।


    Allcargo Gati: अलकार्गो लॉजिक्स्टिक्स में अलकार्गो गति का मर्जर होगा। अलकार्गो गति के 10 शेयर पर अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे। दूसरे चरण में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार अलग करेगी। Allcargo ECU में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार जाएगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में एक्सप्रेस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कारोबार रहेगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एक शेयर पर ECU का एक शेयर मिलेगा। 500 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी मिली।

    KPI GREEN ENERGY: कंपनी ने QIP के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाए है। QIP के लिए इश्यू प्राइस 1183 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    GMR एयरपोर्ट इंफ्रा : आंध्र प्रदेश एयरपोर्ट में NIIF 675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी आंध्र प्रदेश के भोगपुरम में एयरपोर्ट बना रही है ।

    MOIL: 2023 में प्रोडक्शन 16 लाख टन के पार निकला है।

    Lupin : आयुर्वेदिक लिक्विड सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर लॉन्च किया है।सॉफ्टोवैक लिक्विफाइबर पहला लिक्विड फाइबर है।

    SBI Cards: नवंबर में कार्ड से खर्च सालाना आधार पर 50% बढ़ा है। कुल क्रेडिट कार्ड खर्च में SBI कार्ड की हिस्सेदारी 19.6% पर कायम रहा। ऑनलाइन खरीदारी पर खर्च में हिस्सेदारी 21% पर कायम है।

    SIEMENS: पैरेंट कंपनी के लिए सीमेंस इंडिया चौथा सबसे बड़ा कारोबार है। मैनेजमेंट एनर्जी कारोबार के डीमर्जर पर विचार करेगा। घरेलू मार्केट में ग्रोथ मजबूत नजर आ रही है। इंफ्रा में निवेश, निजी कैपैक्स का फायदा होगा। मोबिलिटी सेगमेंट से मार्जिन को लेकर भरोसा बढ़ा है। पावर ट्रांसमिशन कारोबार में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। ट्रांसमिशन इक्विपमेंट में सप्लाई की दिक्कत से फायदा होगा।

    NMDC/GMDC/NALCO: माइन मंत्रालय की रेयर मिनिरल के नीलामी की प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आज होगी। ग्लौकोनाइट, ग्रेफाइट, पोटाश, निकेल, लिथियम की नीलामी होगी।

    WPIL:पश्चिम बंगाल में PHED (पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) से 425 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

    KAYNES TECHNOLOGY: कंपनी ने QIP के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाए है। QIP के लिए इश्यू प्राइस 2424 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    RAILTEL: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कंस्ट्रक्शन से `66.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता है।

    Infosys: कंपनी ने LKQ यूरोप के साथ IT ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 5 साल का करार किया है।

    UGRO Cap: 27 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने पर विचार करेंगे।

    Tata Motors DVR, Tata Motors: DVR शेयरों को सामान्य शेयरों में बदलने की मंजूरी मिली है। NSE और BSE ने NOC जारी किया है। DVR के शेयरहोल्डर्स को 10 पर टाटा मोटर्स के 7 शेयर मिलने हैं।

    Brigade Group : Sidvin कोर-टेक इंडिया को ऑफिस स्पेस लीज पर दिया। 10 साल के लिए ऑफिस स्पेस लीज पर दिया है। बंगलुरु में ब्रिगेड डेक्कन हाइट्स में लीज पर दिया है।

    UPL: आज बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने पर विचार करेंगे।

    Top Stocks Today- ऐसे स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।