अमेरिका में दरें नहीं बढ़ने से बुल्स जोश में नजर आ रहे हैं। हालांकि ऊपरी स्तरों पर दबाव बन रहा है। सेंसेक्स करीब 500 प्वाइंट ऊपर चढ़ता हुआ दिखा। निफ्टी भी 19100 के ऊपर नजर आया। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने इंडसइंड बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने कोफोर्ज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने प्राज इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः IndusInd Bank
आशीष बहेती ने IndusInd Bank के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 37.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 50 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 24 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
अमित सेठ ने Coforge पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Coforge में 5073 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5200/5250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4975 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bank of Baroda
मानस जायसवाल ने Bank of Baroda पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Bank of Baroda में 199 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 205 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 197 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Praj Industries
सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Praj Industries का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Praj Industries के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 538 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )