Dealing Room Check: RBI पॉलिसी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी फ्लैट कारोबार करता नजर आया। लेकिन HDFC बैंक के दम पर बैंक निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म करते दिखाई दिये। Q4 अपडेट से बजाज फाइनेंस पर दबाव नजर आया। स्टॉक 2% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर बना। RBI के नए नियमों से नए लोन देने की रफ्तार धीमी पड़ी। तिमाही दर तिमाही नए लोन की ग्रोथ 20 परसेंट घटी। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IGL में 4% का उछाल नजर आया। इसके साथ ही MGL और गुजरात गैस में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज मणप्पुरम फाइनेंस और पीएनबी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जायडस लाइफ (ZYDUS LIFE) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक आज फार्मा स्टॉक्स में नई खरीदारी हुई है। डीलर्स को शेयर का स्तर 1020-1040 रुपये तक जाने की उम्मीद है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एफएमसीजी सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने गोदरेज कंज्यूमर (GODREJ CONSUMER) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स की पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 4-5% का उछाल देखने को मिल सकता है। डीलर्स के अनुसार अप्रैल सीरीज में नई खरादारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)