Stock In News: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, हो सकती है तगड़ी कमाई

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

अपडेटेड Jun 23, 2022 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन

Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

BAJAJ AUTO पर फोकस

27 जून को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार होगा। कंपनी ने 14 जून को शेयर बायबैक पर फैसला टाला था।


QUESS CORP पर फोकस

Quess Corp के साथ Allsec Tech के मर्जर को बोर्ड की मंजूरी दी है। Allsec Tech, Quess Corp की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी है । Allsec Tech के 100 शेयर पर Quess Corp के 74 शेयर मिलेंगे। मौजूदा भाव से 5.8% प्रीमियम पर स्वैप रेश्यो तय किया है।

GLENMARK PHARMA पर फोकस

US FDA से कंपनी की बद्दी प्लांट को 6 आपत्तियां मिली है। बद्दी प्लांट की जांच13 से 22 जून तक हुई थी।

IRB INFRA पर फोकस

NHAI के प्रोजेक्ट के लिए 308 करोड़ रुपये के ऑर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीते है। 419 करोड़ रुपये के कुल क्लेम में से 308 करोड़ के ऑर्बिट्रेशन मिले है।

Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन और Solana रहे फ्लैट, Shiba Inu में आई 3 फीसदी की तेजी

VODAFONE IDEA जुटाएगी फंड

बोर्ड ने 436.21 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी 10.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वॉरंट्स जारी करेगी । प्रेफरेंशियल इश्यू की मंजूरी के लिए 15 जुलाई को EGM बुलाएगी। प्रोमोटर कंपनी Euro Pacific को वॉरंट्स जारी किए जाएंगे।

फोकस में SPANDANA SPHOORTY

प्रोमोटर और पूर्व MD, Padmaja Gangireddy के बीच विवाद खत्म हुआ। आपसी सहमति से दोनों ने अपने रास्ते अलग किए है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2022 9:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।