Credit Cards

Today's Big Stocks: वोडाफोन, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के शेयरों में कैसे बनेगा निवेशकों का पैसा

Today's Big Stocks: बिग स्टॉक्स के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के स्टॉक्स को शामिल किया है। Astral, Avenue Supermart और Angel One के शेयरों पर ग्रीन सिग्नल दिया है। जबकि Vodafone पर उनका न्यूट्रल नजरिया है

अपडेटेड Apr 04, 2024 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
ASTRAL पर GREEN सिग्नल देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स पाइप कंपनियों पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने एस्ट्रल पर खरीदारी की राय के साथ 2000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Today's Big Stocks: आज बाजार में बिग स्टॉक्स के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने 4 स्टॉक्स का नाम लिया है। उन्होंने आज के बिग स्टॉक्स में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के स्टॉक्स को शामिल किया है। इस पर आज के बाजार के लिहाज से उन्होंने नजरिया भी बताया है। उन्होंने कहा कि आज बाजार में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन पर फोकस रहेगा। Vodafone पर उन्होंने न्यूट्रल नजरिया दिया है। जबकि Astral, Avenue Supermart और Angel One के शेयरों पर ग्रीन सिग्नल दिया है।

    वोडाफोन (Vodafone Idea) -NEUTRAL

    अनुज ने वोडाफोन आइडिया पर एनालिसिस बताते हुए कहा कि वोडा आइडिया में गैप-अप के पीछे नहीं भागना चाहिए। कंपनी के प्रोमोटर्स 2000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहे हैं। लेकिन 2000 करोड़ रुपये की रकम कंपनी के लिए बहुत छोटी है। कंपनी को दिक्कतें दूर करने के लिए बड़ा फंड जुटाने की जरूरत है। मेरा मानना है कि 11 के ऊपर के भाव पर इसका FPO आना मुश्किल है। लिहाजा सफाई आने तक इस शेयर से दूर रहने में भलाई है।


    एंजेल वन (ANGEL ONE) -GREEN

    एंजल वन पर विश्लेषण देते हुए अनुज ने कहा कि सालाना आधार पर Q4 क्लाइंट बेस 61.5% बढ़कर 2.22 करोड़ हो गया। जबकि तिमाही आधार पर 14.3% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सालाना आधार पर Q4 ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 123.7% बढ़कर 28.8 लाख हो गया। जबकि तिमाही आधार पर 17.2% बढ़ा। Q4 एवरेज डेली ऑर्डर सालाना 82.3% बढ़कर 77.3 लाख हुआ जबकि तिमाही आधार पर 34.5% बढ़ा।

    कंपनी का मार्च क्लाइंट बेस सालाना 61.5% बढ़कर 2.22 करोड़ हुआ। इसमें मासिक रूप से 3.8% की बढ़त रही। मार्च ग्रॉस क्लाइंटएक्विजिशन सालाना 88.7% बढ़कर 8.4 लाख रहा जबकि मासिक रूप से 16.8% घटा। मार्च एवरेज डेली ऑर्डर सालाना 65.5% बढ़कर 73.5 लाख हो गया। जबकि मासिक रूप से 10.6% घटा।

    निफ्टी बैंक और निफ्टी में कौन से लेवल होंगे अहम, किन लेवल्स पर करें लॉन्ग और शॉर्ट

    एस्ट्रल (ASTRAL) - GREEN

    अनुज ने कहा कि पाइप कंपनियों पर गोल्डमैन सैक्स बुलिश हैं। उन्होंने एस्ट्रल पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक पाइप कंपनियों के लिए रियल एस्टेट TAM अच्छी ग्रोथ रही है। FY24-FY28 के बीच 14% CAGR संभव है। प्रॉफिट पूल में 17% CAGR संभव है। FY 28 तक पाइप इंडस्ट्री का कुल TAM 7.5 अरब डॉलर संभव है। रियल एस्टेट TAM/प्रॉफिट पूल दोगुना होना संभव है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि रियल एस्टेट में बड़े एक्सपोजर का एस्ट्रल को फायदा होगा। एस्ट्रल के स्ट्रैटेजिक कैपेक्स से ऊंची ROCE संभव है।

    एवेन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART (DMART) - GREEN

    डीमार्ट का संचालन करने वाली एवन्यू सुपरमार्ट पर अनुज सिंघल ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि एवेन्यू सुपरमार्ट पर मॉर्गन स्टैनली बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट कॉल देकर इसका टारगेट 4695 रुपये तय किया है। कंपनी का Q4 स्टैंडअलोन रेवेन्यू 20% बढ़कर 12,393 करोड़ रुपये हो गया। Q4 में अनुमान से 1% ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। 11% के इंप्लॉयड SSSG से रेवेन्यू पर असर दिख सकता है। नए स्टोर 12% से ज्यादा बढ़ने से भी कंपनी को फायदा होगा।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।