Today's Big Stocks: आज बाजार में बिग स्टॉक्स के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने 4 स्टॉक्स का नाम लिया है। उन्होंने आज के बिग स्टॉक्स में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के स्टॉक्स को शामिल किया है। इस पर आज के बाजार के लिहाज से उन्होंने नजरिया भी बताया है। उन्होंने कहा कि आज बाजार में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन पर फोकस रहेगा। Vodafone पर उन्होंने न्यूट्रल नजरिया दिया है। जबकि Astral, Avenue Supermart और Angel One के शेयरों पर ग्रीन सिग्नल दिया है।
अनुज ने वोडाफोन आइडिया पर एनालिसिस बताते हुए कहा कि वोडा आइडिया में गैप-अप के पीछे नहीं भागना चाहिए। कंपनी के प्रोमोटर्स 2000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहे हैं। लेकिन 2000 करोड़ रुपये की रकम कंपनी के लिए बहुत छोटी है। कंपनी को दिक्कतें दूर करने के लिए बड़ा फंड जुटाने की जरूरत है। मेरा मानना है कि 11 के ऊपर के भाव पर इसका FPO आना मुश्किल है। लिहाजा सफाई आने तक इस शेयर से दूर रहने में भलाई है।
एंजल वन पर विश्लेषण देते हुए अनुज ने कहा कि सालाना आधार पर Q4 क्लाइंट बेस 61.5% बढ़कर 2.22 करोड़ हो गया। जबकि तिमाही आधार पर 14.3% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सालाना आधार पर Q4 ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 123.7% बढ़कर 28.8 लाख हो गया। जबकि तिमाही आधार पर 17.2% बढ़ा। Q4 एवरेज डेली ऑर्डर सालाना 82.3% बढ़कर 77.3 लाख हुआ जबकि तिमाही आधार पर 34.5% बढ़ा।
कंपनी का मार्च क्लाइंट बेस सालाना 61.5% बढ़कर 2.22 करोड़ हुआ। इसमें मासिक रूप से 3.8% की बढ़त रही। मार्च ग्रॉस क्लाइंटएक्विजिशन सालाना 88.7% बढ़कर 8.4 लाख रहा जबकि मासिक रूप से 16.8% घटा। मार्च एवरेज डेली ऑर्डर सालाना 65.5% बढ़कर 73.5 लाख हो गया। जबकि मासिक रूप से 10.6% घटा।
अनुज ने कहा कि पाइप कंपनियों पर गोल्डमैन सैक्स बुलिश हैं। उन्होंने एस्ट्रल पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक पाइप कंपनियों के लिए रियल एस्टेट TAM अच्छी ग्रोथ रही है। FY24-FY28 के बीच 14% CAGR संभव है। प्रॉफिट पूल में 17% CAGR संभव है। FY 28 तक पाइप इंडस्ट्री का कुल TAM 7.5 अरब डॉलर संभव है। रियल एस्टेट TAM/प्रॉफिट पूल दोगुना होना संभव है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि रियल एस्टेट में बड़े एक्सपोजर का एस्ट्रल को फायदा होगा। एस्ट्रल के स्ट्रैटेजिक कैपेक्स से ऊंची ROCE संभव है।
डीमार्ट का संचालन करने वाली एवन्यू सुपरमार्ट पर अनुज सिंघल ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि एवेन्यू सुपरमार्ट पर मॉर्गन स्टैनली बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट कॉल देकर इसका टारगेट 4695 रुपये तय किया है। कंपनी का Q4 स्टैंडअलोन रेवेन्यू 20% बढ़कर 12,393 करोड़ रुपये हो गया। Q4 में अनुमान से 1% ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। 11% के इंप्लॉयड SSSG से रेवेन्यू पर असर दिख सकता है। नए स्टोर 12% से ज्यादा बढ़ने से भी कंपनी को फायदा होगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)