Credit Cards

निफ्टी बैंक और निफ्टी में कौन से लेवल होंगे अहम, किन लेवल्स पर करें लॉन्ग और शॉर्ट

अनुज सिंघल ने बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें हर गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। अगला रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी में 47,800-48,000 पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 48,500-48,650 पर दिख रहा है। इसी सीरीज में निफ्टी बैंक में नया शिखर लगना संभव नजर आ रहा है

अपडेटेड Apr 04, 2024 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 22,325-22,354 पर दिख रहा है। लेकिन इंडेक्स 22,533 के ऊपर निकला तो निफ्टी के लिए खुला आसमान होगा

निफ्टी पर स्ट्रैटेजी बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें अकेला रेजिस्टेंस 22,500-22,533 (All-time high, ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है। जबकि 22,533 के ऊपर निफ्टी के लिए खुला आसमान होगा। इसमें पहला सपोर्ट 22,325-22,354 (कल का निचला स्तर और ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है। निफ्टी में बड़ा सपोर्ट 22,190-22,280 (20 और 10 DEMA) पर नजर आ रहा है। इंडेक्स में मौजूदा लॉन्ग सौदों में बने रहें। खरीदारी के भाव पर स्टॉपलॉस लगायें। इसमें हर छोटी गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। डे ट्रेडर्स के लिए स्टॉपलॉस पहले घंटे का निचला स्तर होगा। इसमें शॉर्ट करने का बिलकुल कोई विचार नहीं करना चाहिए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज ने कहा कि ये बाजार की सबसे मजबूत कड़ी है। पिछले दो दिनों से बैंक निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हो रहा है। इसकी एक्सपायरी निकली और अब राह में कोई रुकावट नहीं दिख रही है। HDFC बैंक में बॉटम बना है। ये इंडेक्स को मदद कर रहा है। PSU बैंकों में जोरदार रैली दिख रही है। RBI मॉनिटरी पॉलिसी कल है।


निफ्टी में नई तेजी के लिए इसका 22351 के ऊपर टिकना जरूरी - वीरेंद्र कुमार

बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग की सलाह देते हुए अनुज ने कहा कि इसमें हर गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। इंडेक्स में अगला रेजिस्टेंस 47,800-48,000 पर नजर आ रहा है।बैंक निफ्टी में बड़ा रेजिस्टेंस 48,500-48,650 (All-time high) पर नजर आ रहा है। इसी सीरीज में निफ्टी बैंक में नया हाई हिट होना संभव नजर आ रहा है।

कल किन लेवल्स पर बंद हुआ था बाजार

भारतीय बाजार 3 अप्रैल को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सपाट नोट पर बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 27.09 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे गिरकर 73,876.82 पर बंद हुआ। निफ्टी 18.6 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 22,434.70 पर बंद हुआ था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार कल गिरावट के साथ खुला लेकिन शुरुआती घंटों में सारी गिरावट खत्म हो गई थी। कल आईटी, मेटल, तेल और गैस और पावर कंपनियों के सपोर्ट से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया। हालांकि, अंतिम घंटे में आई बिकवाली ने इंट्राडे बढ़त को खत्म कर दिया था।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।