सिर्फ 2 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया 5% रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों सहित 7 स्टॉक्स पर खेला दांव

GIC पर EQUINOX के पंकज रांदड ने 243 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 270 रुपये के लक्ष्य के लिए 230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। PB Fintech पर एंजेल वन के समीत चव्हाण ने 787 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 838 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
FDC पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 397 रुपये के लेवल पर 440 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते EQUINOX के पंकज रांदड, एंजेल वन के समीत चव्हाण और wavesstrategy.com के आशीष कयाल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड के सुझाये स्टॉक्स ने 4.63% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 8.28 का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष क्याल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.93% का रिटर्न दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    EQUINOX के पंकज रांदड का कमाईवाला स्टॉकः BUY GIC


    पंकज रांदड ने इसमें 243 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 270 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    एंजेल वन के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY PB Fintech

    समीत चव्हाण ने इस स्टॉक में 787 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 760 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 838 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला शेयरः BUY FDC

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 397 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 385 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

    एंजेल वन के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY CE Info

    समीत चव्हाण ने इस स्टॉक में 2223 रुपये के लेवल पर खरीदाी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला शेयरः BUY Intellect Design Arena

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 690 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 755 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 666 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY MRPL

    समीत चव्हाण ने इस स्टॉक में 116 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 114 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 130 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला शेयरः BUY UNO Minda

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 643 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 702 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 619 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Nov 16, 2023 12:09 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।