Q2 results 2023 : इस हफ्ते HDFC Bank, ITC समेत इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, जानिए डिटेल
RIL की हाल ही में लिस्ट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली पेटीएम समेत कई कंपनियां इस हफ्ते दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। HDFC बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक उन प्रमुख बैंकों में से हैं जो इस हफ्ते अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे
कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।
Q2 results 2023 : कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर अब इन कंपनियों के प्रदर्शन पर है। इस हफ्ते यानी 16-21 अक्टूबर के दौरान भी बैंक और अन्य कॉर्पोरेट कंपनियों के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। HDFC बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक उन प्रमुख बैंकों में से हैं जो इस हफ्ते अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। इसके अलावा, ऑटो मैन्युफैक्चरर CEAT और ऑनलाइन ट्रैवल टिकटिंग सर्विस प्रोवाइडर Yatra उन कंपनियों में शामिल हैं जो अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
इंफोसिस, TCS ने जारी किए नतीजे
अर्निंग सीजन पिछले हफ्ते आईटी कंपनी इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HCL टेक्नोलॉजीज के नतीजों के साथ शुरू हुआ है। एक्सपर्ट्स के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ आईटी सेक्टर के कमजोर रेवेन्यू गाइडेंस के कारण रिजल्ट सीजन की कमजोर शुरुआत हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की हाल ही में लिस्ट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली पेटीएम समेत कई कंपनियां इस हफ्ते दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।
इस हफ्ते इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
16 अक्टूबर: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, यात्रा ऑनलाइन, करूर व्यास बैंक, सीएट, साइएंट डीएलएम लिमिटेड, फेडरल बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज।
17 अक्टूबर: टाटा मेटालिक्स, टाटा एलेक्सी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, कैन फिन होम्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, टीसीआई एक्सप्रेस और सिनजीन इंटरनेशनल।