Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल मेट्रो ब्रांड्स आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा। इंट्रा-डे में यह शेयर 15 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 12.33 फीसदी की बढ़त के साथ 1266.90 रुपये के भाव (Metro Brands Share Price) पर बंद हुआ है। इसके शेयरों में तेजी क्यों आई, इसे लेकर आज मार्केट में सिर्फ एक ट्रिगर प्वाइंट था, वह ये है कि ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसकी कवरेज शुरू की है। रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है।
क्या है ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में
ब्रोकरेज फर्म ने 28 सितंबर की अपनी रिपोर्ट में अकम्यूलेट रेटिंग के साथ इसे कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 के बीच इसकी सेल्स 20.1 फीसदी की CAGR से बढ़ सकती है। इसके अलावा Crocs, FILA और Fitflop समेत कई माने-जाने ब्रांड के अधिग्रहण ने पॉजिटिव माहौल तैयार किया है। इन सबके चलते ब्रोकरेज फर्म ने इसे 1231 रुपए के टारगेट प्राइस पर अकम्यूलेट रेटिंग दी है।
वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 840 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक प्रमुख परफॉरमेंस इंडिकेटर्स (KPIs) को सामान्य करने की प्रक्रिया में वित्त वर्ष 2023-26 में इसके मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। ऐसे में वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित EPS के आधार पर इसका 59 गुना भाव ब्रोकरेज को काफी महंगा दिख रहा है। इस वजह से 29 सितंबर की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी।
Metro Brands को लेकर चार्ट से क्या मिल रहे संकेत
इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 62.1 है यानी कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। इसका एक साल का बीटा 0.55 है यानी कि इसमें उतार-चढ़ाव बहुत ही कम है। यह शेयर 5-,10-,20-,50-, 100- और 200- दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड हो रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।