Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 22 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 306.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 721.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की। 23 नवंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है
Stock Market : एनएसई ने बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया, एनएमडीसी, आरबीएल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 23 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है
Stock Market: 23 नवंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 22 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 92.5 अंक बढ़कर 66,023 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक बढ़कर 19,811.8 पर बंद हुआ था। ये 20 सितंबर के बाद इस हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को 19,734 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19,705 और 19,659 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ इसके लिए 19,827 पर तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है, जिसके बाद 19,856 और 19,902 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
होम फर्स्ट में आज ब्लॉक डील संभव
होम फर्स्ट फाइनेंस में आज 1000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। इस ब्लॉक डील में WARBURG और TRUE NORTH हिस्सा बेच सकते हैं। ये सौदा करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर संभव है।
होनासा के नतीजे अच्छे, डबल हुआ मुनाफा
दूसरी तिमाही में Honasa Consumer के नतीजे अच्छे रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा करीब दोगुना होकर 29 करोड़ पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 21 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, मार्जिन में 1.7 फीसदी का उछाल दिखा है।
टाटा टेक पहले दिन 6 गुना भरा, IREDA में पैसे लगाने का आज आखिरी दिन
टाटा टेक के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन यह आईपीओ 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। फ्लेयर का आईपीओ दो गुना तो गांधार ऑयल 5 गुना से ज्यादा भरा है। फेडबैक के आईपीओ में निवेशकों की खास दिलचस्पी नहीं दिखी है। वहीं IREDA के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी दिन है।
बल्क डील
एसजेएस एंटरप्राइजेज: दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया ने कंपनी के 3.47 लाख इक्विटी शेयर बेचे। ये खुले बाजार में हुई है। यह बिक्री औसतन 627.77 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। सितंबर 2023 तक आशीष के पास एसजेएस में 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
FII और DII आंकड़े
22 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 306.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 721.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया, एनएमडीसी, आरबीएल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 23 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है, जबकि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और डेल्टा कॉर्प को इस सूची से हटा दिया है। बताते चलें कि चलें कि एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन होने वाले शेयरों में वे कंपनियां शामिल होती हैं जिनके डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की हल्की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के हल्की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। गिफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स 19,902 अंकों का हाई बनाने के बाद 19,887 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाज़ार
यूएस बॉन्ड यील्ड के दो महीने में सबसे निचले स्तर पर गिरने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी आई। इसके चलते डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 184.74 अंक या 0.53 फीसदी बढ़कर 35,273.03 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 0.41 फीसदी चढ़कर 4,556.62 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 0.46 फीसदी बढ़कर 14,265.86 पर पहुंच गया। Thanksgiving Day पर अमेरिकी तो WORKER'S DAY के मौके पर जापान के बाजार आज बंद रहेंगे।
यूएस बॉन्ड यील्ड के दो महीने के निचले स्तर पर
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड बुधवार की सुबह गिरकर 4.369 फीसदी पर आ गई। ये 22 सितंबर के बाद का सबसे निचला स्तर है। बाद में इसमें कुछ रिकवरी हुई और ये 4.41 फीसदी पर आता दिखा। 16 वर्षों में पहली बार अक्टूबर में 5 फीसदी का आंकड़ा पार करने के बाद टेन ईयर ट्रेजरी यील्ड में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली।
यूरोपीय शेयरों में बुधवार को चमक देखने को मिली। दो कमजोर कारोबारी सत्रों के बाद स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। अधिकांश सेक्टर्स में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हुआ। ट्रैवल और अवकाश शेयरों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि तेल और गैस शेयरों में 1.7 फीसदी की गिरावट आई।