Tata Motors Share Price: टाटा की कॉमर्शियल गाड़ियां महंगी होने वाली हैं। इसके चलते आज लगातार तीसरे दिन शेयरों में तेजी का रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 1 फीसदी उछल गए। हालांकि मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट के चलते टाटा मोटर्स के भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में यह रेड जोन में बंद हुआ। इसके शेयर दिन के आखिरी में बीएसई पर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 638.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 647 रुपये तक चढ़ गया था। वहीं BSE Sensex आज एक फीसदी से अधिक टूटा है। टाटा मोटर्स के शेयरों को नेक्सॉन के 2023 मॉडल से भी आज सपोर्ट मिला।
कब से और कितना बढ़ रहा है भाव
कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स 1 अक्टूबर से कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी के फैसले के मुताबिक इसकी कॉमर्शियल गाड़ियां 3 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी। लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने भाव बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला कॉमर्शियल गाड़ियों की पूरी रेंज पर लागू होगा यानी टाटा की सभी कॉमर्शियल गाड़ियां महंगी होंगी।
वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) कंपनी ने नेक्सॉन का 2023 मॉडल पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.09 लाख रुपये और डीजल वर्जन की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू है। वहीं ईवी वर्जन की बात करें तो मिड रेंज 14.7 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज 18.19 लाख रुपये में है। एक बार इसकी बिक्री शुरू होने के बाद इसकी मार्केट में पेट्रोल-डीजल सेगमेंट में हुंडई की वेन्यू, किया की सोनेट, मारुति सुजुकी की ब्रेजा और महिंद्रा की एक्सयूवी300 के साथ-साथ ईवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी400 से भिड़ंत होगी।
Tata Motors के शेयरों ने कैसा रिटर्न दिया है
रिटर्न के मामले में टाटा मोटर्स के शेयर काफी दमदार साबित हुए हैं। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह 375.50 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद सात महीने में यह 77 फीसदी से अधिक उछलकर 665.30 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई है। हालांकि इसकी तेजी यहीं थम गई और फिर उतार-चढ़ाव के साथ इस हाई से फिलहाल यह 3 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर है। पिछले छह महीने में इसने 56 फीसदी रिटर्न दिया है जो सभी लिस्टेड ऑटोमोबाइल कंपनियों में सबसे अधिक है।