सेंसेक्स करीब 446 अंक और निफ्टी लगभग 124 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी में टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसीं बैंक, रिलायंस के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में वोडाफोन आइडिया, आईओसी, जुबिलेंट फूड के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स के रूप में मैक्स फाइनेंशियल्स, ट्रेंट और आरईसी के शेयर नजर आये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19800, 19900 और 20000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19900, 19700 और 19600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43400, 43500 और 43600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43300, 43200 और 43100 के स्तर पर नजर आये।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Dr Reddy's Future : खरीदें - 5495 रुपये, टारगेट - 5625 रुपये, स्टॉपलॉस - 5410 रुपये
Oracle Financial Future : खरीदें - 4120 रुपये, टारगेट - 4215 रुपये, स्टॉपलॉस - 4045 रुपये
Crompton Future : खरीदें - 285 रुपये, टारगेट - 300 रुपये, स्टॉपलॉस - 275 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए हैं Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने TCS पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि TCS की नवंबर की एक्सपायरी वाली 3520 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 46 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 70 से 80 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 24 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)