भारती एयरटेल, मैक्स फाइनेंस में ट्रेड लेने से शॉर्ट टर्म में होगा बड़ा मुनाफा

Bharti Aitel पर अनुज सिंघल ने कहा कि इस पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इस पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है इसका टारगेट 1300 रुपये तय किया है। भारती हेक्साकॉम के लिए TRAI के आंकड़े बेहद पॉजिटिव नजर आये हैं। भारती हेक्साकॉम के मार्केट में देश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले 3-5% ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
MFSL पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इसमें खरीदारी की राय दी है। एक्सिस बैंक से डिप्टी MD अब मैक्स लाइफ के चेयरमैन हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज बाजार में सेंसेक्स में एसबीआई, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयर चढ़कर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर के स्पॉटलाइट के रूप में तीन स्टॉक्स रडार पर आ गये हैं। बाजार को IT शेयर सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं। इंफोसिस और TCS करीब एक परसेंट ऊपर नजर आ रहा है। लेकिन रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली का मूड दिख रहा है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के रडार पर UPL, भारती एयरटेल और एमएफएसएल के स्टॉक आ गये हैं।

    UPL

    अनुज ने कहा कि UPL के निफ्टी से बाहर निकलने की संभावना काफी ज्यादा है। निफ्टी में जोमैटो या श्रीराम फाइनेंस में कौन आयेगा इस पर बाते करते हुए अनुज ने कहा कि जोमैटो का फ्री फ्लोट मार्केट कैप ज्यादा बड़ा है। जोमैटो अभी F&O में शामिल नहीं है।

    Bharti Airtel (भारती एयरटेल)


    अनुज ने भारती एयरटेल पर ग्रीन सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि भारती एयरेटल पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इस पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है इसका टारगेट 1300 रुपये तय किया है। भारती हेक्साकॉम के लिए TRAI के आंकड़े बेहद पॉजिटिव नजर आये हैं। भारती हेक्साकॉम के मार्केट में देश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले 3-5% ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है।

    अनुज ने आगे कहा कि भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में सर्विस देती है। भारती हेक्साकॉम के मार्केट में कम टेलीडेंसिटी से ज्यादा ग्रोथ संभव है। भारती के अच्छे Execution और VIL की कमजोर पोजिशनिंग का फायदा हो सकता है। भारती हेक्साकॉम के सर्किल में ARPU ग्रोथ कहीं बेहतर नजर आ रही है। देश के दूसरे हिस्सों के 12% के मुकाबले 17% ARPU CAGR नजर आ रहा है।

    निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन लेवल्स पर रखनी चाहिए नजर, क्या करें इंट्राडे ट्रेडर्स

    Max Financial (मैक्स फाइनेंशियल) 

    अनुज ने कहा कि मैक्स फाइनेंशियल पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इसमें खरीदारी की राय दी है। इसका टार्गेट 1,200 रुपये दिया है। उन्होंने आगे कहा कि FY24-26 में प्रीमियम में 17% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है। एक्सिस बैंक के साथ इंट्रीग्रेशन के बाद 17% CAGR संभव है। एक्सिस बैंक से डिप्टी MD अब मैक्स लाइफ के चेयरमैन हैं। मैक्स लाइफ के बोर्ड में एक्सिस बैंक के तीन प्रतिनिधि हैं।

    उन्होंने कहा कि सरेंडर चार्जेज के नियमों में सफाई बेहद अहम है। रेगुलेटर के संतुलित नजरिये से चिंताएं कम हुईं हैं। इसमें FY24-26 में 18% का VNB CAGR संभव है। 1.6x FY25 P/EV पर दूसरी कंपनियों के मुकाबले वैल्यूएशन डिस्काउंट पर नजर आ रहा है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 28, 2024 11:20 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।